ETV Bharat / bharat

केरल : ऑनर किलिंग मामले में लड़की के पिता-चाचा से पूछताछ - ऑनर किलिंग मामला

केरल के पलक्कड़ में ऑनर किलिंग को लेकर हत्या के मामले में पुलिस युवती के पिता और चाचा से लगातार पूछताछ कर रही है. पीड़ित परिवार ने युवती पक्ष पर सुनियोजित तरीके से हत्या और बार-बार जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

honour killing
ऑनर किलिंग
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 2:55 PM IST

पलक्कड़ : अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक युवती से शादी करने वाले युवक की शुक्रवार को केरल के पलक्कड़ जिले के थेकुरीसी में हत्या कर दी गई. ऑनर कीलिंग को लेकर हुई हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस शनिवार युवती के पिता और उसके चाचा से पूछताछ में जुटी है.

29 वर्षीय युवक ने युवती के परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी की थी. दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. बताया जा रहा है कि युवक का परिवार युवती के रिश्तेदारों की तुलना में आर्थिक रूप से कमजोर है. युवती पक्ष इस शादी के खिलाफ था, बावजूद युवक ने युवती से शादी कर ली. युवक को अपनी पत्नी के रिश्तेदारों से जान का खतरा बताया जा रहा था.

इस बीच शादी के तीन महीने के भीतर ही युवक की हत्या कर दी गई. कथित तौर पर हत्या के पीछे युवती पक्ष को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कथित तौर पर युवती के परिवार द्वारा एक साजिश के तहत युवक को मौत के घाट उतारा गया है.

युवक के पिता ने पुलिस को बताया था कि उनके बेटे की जान को खतरा था. पुलिस के मुताबिक, युवती का पिता और चाचा इस पूरे मामले में संदिग्ध कड़ी हैं.

पढ़ें: मिलनाडु : सोने के आभूषण लूटने के आरोप में दो कांस्टेबल गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही युवक-युवती को एक-दूसरे से प्यार हुआ था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी, जिसके बाद युवती के चाचा ने घर में घुसकर युवक को जान से मारने की धमकी दी थी. यह घटना ठाकुरसिरी के पास मानमकुलम्बु की है.

युवक पक्ष ने युवती पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पहले भी कई बार युवक को युवती पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. उनके बेटे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. युवक का बड़ा भाई मामले का चश्मदीद गवाह है. उनके मुताबिक, हमलावर एक गाड़ी में आए थे और मौका देख उन्होंने युवक पर तलवार से वार कर दिया.

पलक्कड़ : अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक युवती से शादी करने वाले युवक की शुक्रवार को केरल के पलक्कड़ जिले के थेकुरीसी में हत्या कर दी गई. ऑनर कीलिंग को लेकर हुई हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस शनिवार युवती के पिता और उसके चाचा से पूछताछ में जुटी है.

29 वर्षीय युवक ने युवती के परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी की थी. दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. बताया जा रहा है कि युवक का परिवार युवती के रिश्तेदारों की तुलना में आर्थिक रूप से कमजोर है. युवती पक्ष इस शादी के खिलाफ था, बावजूद युवक ने युवती से शादी कर ली. युवक को अपनी पत्नी के रिश्तेदारों से जान का खतरा बताया जा रहा था.

इस बीच शादी के तीन महीने के भीतर ही युवक की हत्या कर दी गई. कथित तौर पर हत्या के पीछे युवती पक्ष को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कथित तौर पर युवती के परिवार द्वारा एक साजिश के तहत युवक को मौत के घाट उतारा गया है.

युवक के पिता ने पुलिस को बताया था कि उनके बेटे की जान को खतरा था. पुलिस के मुताबिक, युवती का पिता और चाचा इस पूरे मामले में संदिग्ध कड़ी हैं.

पढ़ें: मिलनाडु : सोने के आभूषण लूटने के आरोप में दो कांस्टेबल गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही युवक-युवती को एक-दूसरे से प्यार हुआ था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी, जिसके बाद युवती के चाचा ने घर में घुसकर युवक को जान से मारने की धमकी दी थी. यह घटना ठाकुरसिरी के पास मानमकुलम्बु की है.

युवक पक्ष ने युवती पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पहले भी कई बार युवक को युवती पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. उनके बेटे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. युवक का बड़ा भाई मामले का चश्मदीद गवाह है. उनके मुताबिक, हमलावर एक गाड़ी में आए थे और मौका देख उन्होंने युवक पर तलवार से वार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.