नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.जिन इलाकों में इंटरनेट बंद किया गया है उनमें सिंघू, गाजीपुर, टिकरी,मुकरबा चौक और नंगलोई शामिल हैं.
गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंडियन टेलिग्राफ एक्ट, 1885 की धारा 7 के तहत और जनसुरक्षा स्थापित करने और आवश्यक होने की वजह से सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा चौक, नांगलोई और दिल्ली से जुड़े इलाकों में 26 जनवरी को रात 11: 59 तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इंटरनेट के सहारे अफवाहों को फैलाकर स्थिति और बिगाड़ने की कोशिश करने की आशंका जताई है.
इससे पहले किसान प्रदर्शन को दौरान हुए उपद्रव के मद्देनजर दिल्ली के कई इलाकों को बंद कर दिया गया है.