मुंबई: लगातार हो रही बारिश के बाद मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाम के उपनिदेशक केएस होसलिकर ने ट्वीट कर बताया कि खाड़ी के ऊपर कम दबाब का क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले लोगों चेतावनी दी है.
एक वेबसाइट के मुताबिक मुंबई मौसम विभाग के सांताक्रूज मौसम स्टेशन ने पिछले 24 घंटों में 43.4 मिमी बारिश को दर्ज की है. यह बारिश सुबह 8:30 बजे समाप्त हुई.
पढ़ें-अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया, श्रद्धालुओं को J-K से लौटने का सुझाव
इसी समय के दौरान दक्षिणी मुबंई के कोलाबा मौसम स्टेशन ने 21.2 मिमी बारिश को दर्ज किया गया है.