ETV Bharat / bharat

मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगो को अलर्ट रहने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंबई बारिश की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 10:10 PM IST

मुंबई: लगातार हो रही बारिश के बाद मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाम के उपनिदेशक केएस होसलिकर ने ट्वीट कर बताया कि खाड़ी के ऊपर कम दबाब का क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले लोगों चेतावनी दी है.

मुंबई में बारिश के दौरान हालात

एक वेबसाइट के मुताबिक मुंबई मौसम विभाग के सांताक्रूज मौसम स्टेशन ने पिछले 24 घंटों में 43.4 मिमी बारिश को दर्ज की है. यह बारिश सुबह 8:30 बजे समाप्त हुई.

पढ़ें-अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया, श्रद्धालुओं को J-K से लौटने का सुझाव

इसी समय के दौरान दक्षिणी मुबंई के कोलाबा मौसम स्टेशन ने 21.2 मिमी बारिश को दर्ज किया गया है.

मुंबई: लगातार हो रही बारिश के बाद मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाम के उपनिदेशक केएस होसलिकर ने ट्वीट कर बताया कि खाड़ी के ऊपर कम दबाब का क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले लोगों चेतावनी दी है.

मुंबई में बारिश के दौरान हालात

एक वेबसाइट के मुताबिक मुंबई मौसम विभाग के सांताक्रूज मौसम स्टेशन ने पिछले 24 घंटों में 43.4 मिमी बारिश को दर्ज की है. यह बारिश सुबह 8:30 बजे समाप्त हुई.

पढ़ें-अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया, श्रद्धालुओं को J-K से लौटने का सुझाव

इसी समय के दौरान दक्षिणी मुबंई के कोलाबा मौसम स्टेशन ने 21.2 मिमी बारिश को दर्ज किया गया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.MUMBAI BES1
MH-RAIN
"Intense heavy rainfall" likely in Mumbai on Saturday, Sunday
         Mumbai, Aug 2 (PTI) After two days of moderate
showers, the met department on Friday forecast "intense heavy
rainfall" in Mumbai on late Saturday and Sunday.
         K S Hosalikar, Deputy Director General of Meteorology,
India Met Department, Mumbai, tweeted, "With the development
of low pressure area over Bay, this Saturday night and Sunday,
Mumbai is very likely to get intense heavy rainfalls."
         "Warnings are issued (for areas) including West
coast," he said.
         The IMD's Santacruz weather station in suburbs
recorded 43.4 mm rainfall in the last 24 hours ended 8.30 am
on Friday, according to its website.
         During the same period, the department's weather
station at Colaba in South Mumbai recorded 21.2 mm rainfall.
PTI APM
RSY
RSY
08021038
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.