नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में प्रमुख स्थानों पर हमला करने की योजना बना रहा है. खुफिया रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. भारत के जम्मू कश्मीर पर फैसले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. आतंकी संगठन जैश 15 अगस्त पर हमले की फिराक में है.
खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल, दिल्ली और मुंबई हैं. ये तीनों इनके प्रमुख लक्ष्य हैं.
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने एक लेटर जारी किया है. लेटर में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रहने को कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्त को हमले की ताक में है.
खबरों के मुताबिक जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का छोटा भाई रऊफ अजहर रावलपंडी से निर्देश मिलने के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) जा चुका है.
केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के बाद बौखलाए पाक आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं.
इसी बीच एनएसए अजीत डोभाल ने श्रीनगर में शीर्ष सैन्य और खुफिया अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है. डोभाल ने कश्मीर में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की थी.