ETV Bharat / bharat

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स : बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ फिसड्डी, कर्नाटक नंबर वन - Karnataka tops innovation ranking

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांस्फॉर्मिंग इंडिया (NITI आयोग) ने भारत के अलग-अलग राज्यों में होने वाले इनोवेशन की रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें कई पैमानों पर राज्यों को अलग-अलग स्थान दिए गए हैं. जानें पूरी डिटेल

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स जारी करते नीति आयोग के अधिकारी
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 11:09 PM IST

नई दिल्ली : नी‍ति आयोग ने 'भारत नवाचार सूचकांक (III) 2019' (India Innovation Index (III) 2019) जारी कर दिया है. इस सूची में कर्नाटक शीर्ष पर रहा है. हिंदी भाषी राज्यों में बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ काफी निचले पायदान पर रहे हैं. इस मौके पर अमिताभ कांत ने कहा कि इंडिया इनोवेशन इंडेक्स की शुरुआत इज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ हुई.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि भारत एक बहुत बड़ा देश है, हम यूरोप के 24 देशों से भी बड़े हैं. ऐसे में भारत के राज्यों को चैंपियन बनना पड़ेगा, वहां चीजें आसान होनी चाहिए. राज्यों में चीजों को आसान किए बिना लंबी अवधि में भारत का तेज विकास मुश्किल है. इसलिए हमने राज्यों की रैंकिंग शुरू की

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स जारी करने के मौके पर अमिताभ कांत का संबोधन

इस रैंकिंग के लिए नीति आयोग ने ज्ञान साझेदार के रूप में प्रतिस्‍पर्धी क्षमता के लिए संस्‍थान (इंस्‍टीट्यूट फॉर कम्पीटिटिवनेस) के साथ मिलकर काम किया.

इस सूची के मुताबिक कर्नाटक भारत में सर्वाधिक अभिनव प्रमुख राज्‍य है. इस दृष्टि से शेष शीर्ष 10 प्रमुख राज्‍यों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और आंध्र प्रदेश हैं.

innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स का पहला भाग

शीर्ष 10 प्रमुख राज्‍य मुख्‍यत: दक्षिण एवं पश्चिम भारत में केंद्रित हैं.

innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स का दूसरा भाग
innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स का तीसरा भाग

सिक्किम और दिल्‍ली क्रमश: पूर्वोत्‍तर एवं पहाड़ी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों/सिटी राज्‍यों/छोटे राज्‍यों में शीर्ष स्‍थान पर हैं.

innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स में पूर्वोत्‍तर और पहाड़ी राज्यों की स्थिति
innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स में पूर्वोत्‍तर और पहाड़ी राज्यों की स्थिति (भाग-2)

दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश कच्‍चे माल को उत्पादों में तब्‍दील करने के मामले में सर्वाधिक कुशल राज्‍य हैं.

innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स में केद्र शासित प्रदेशों की स्थिति
innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स में केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति (भाग-2)

इस अध्‍ययन में भारत के राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नवाचार परिवेश पर गौर किया गया है. इसका मुख्‍य उद्देश्‍य एक समग्र टूल या साधन बनाना है. इसका उपयोग देश भर के नीति निर्माता उन चुनौतियों की पहचान करने में कर सकते हैं, जिनका सामना किया जाना है.

इसके साथ ही इस टूल या साधन का उपयोग देश भर के नीति निर्माता अपने-अपने क्षेत्रों में आर्थिक विकास नीतियों को तैयार करते वक्‍त विभिन्‍न ताकतों को सुदृढ़ करने में कर सकते हैं.

राज्‍यों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है: प्रमुख राज्य, पूर्वोत्‍तर एवं पहाड़ी राज्य, और केंद्र शासित प्रदेश/सिटी राज्य/छोटे राज्य.

इससे पहले नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ. राजीव कुमार, नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत, विज्ञान विभाग में सचिव श्री आशुतोष शर्मा, जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव रेणु स्वरूप और आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा की उपस्थिति में इस सूचकांक को जारी किया गया.

सूची जारी करने के बाद डॉ. राजीव कुमार ने उम्‍मीद जताई कि भारत नवाचार सूचकांक दरअसल नवाचार परिवेश के विभिन्‍न हितधारकों के बीच सामंजस्‍य सृजित करेगा. उन्होंने कहा, आशा है कि भारत आगे चलकर प्रतिस्‍पर्धी क्षमता वाले सुशासन की ओर अग्रसर हो जाएगा.

इस मौके पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत ने कहा कि दुनिया में अग्रणी अभिनव देश बनने के लिए अपनी असंख्य चुनौतियों के बीच भारत के पास एक अनूठा अवसर है.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

नई दिल्ली : नी‍ति आयोग ने 'भारत नवाचार सूचकांक (III) 2019' (India Innovation Index (III) 2019) जारी कर दिया है. इस सूची में कर्नाटक शीर्ष पर रहा है. हिंदी भाषी राज्यों में बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ काफी निचले पायदान पर रहे हैं. इस मौके पर अमिताभ कांत ने कहा कि इंडिया इनोवेशन इंडेक्स की शुरुआत इज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ हुई.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि भारत एक बहुत बड़ा देश है, हम यूरोप के 24 देशों से भी बड़े हैं. ऐसे में भारत के राज्यों को चैंपियन बनना पड़ेगा, वहां चीजें आसान होनी चाहिए. राज्यों में चीजों को आसान किए बिना लंबी अवधि में भारत का तेज विकास मुश्किल है. इसलिए हमने राज्यों की रैंकिंग शुरू की

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स जारी करने के मौके पर अमिताभ कांत का संबोधन

इस रैंकिंग के लिए नीति आयोग ने ज्ञान साझेदार के रूप में प्रतिस्‍पर्धी क्षमता के लिए संस्‍थान (इंस्‍टीट्यूट फॉर कम्पीटिटिवनेस) के साथ मिलकर काम किया.

इस सूची के मुताबिक कर्नाटक भारत में सर्वाधिक अभिनव प्रमुख राज्‍य है. इस दृष्टि से शेष शीर्ष 10 प्रमुख राज्‍यों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और आंध्र प्रदेश हैं.

innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स का पहला भाग

शीर्ष 10 प्रमुख राज्‍य मुख्‍यत: दक्षिण एवं पश्चिम भारत में केंद्रित हैं.

innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स का दूसरा भाग
innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स का तीसरा भाग

सिक्किम और दिल्‍ली क्रमश: पूर्वोत्‍तर एवं पहाड़ी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों/सिटी राज्‍यों/छोटे राज्‍यों में शीर्ष स्‍थान पर हैं.

innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स में पूर्वोत्‍तर और पहाड़ी राज्यों की स्थिति
innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स में पूर्वोत्‍तर और पहाड़ी राज्यों की स्थिति (भाग-2)

दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश कच्‍चे माल को उत्पादों में तब्‍दील करने के मामले में सर्वाधिक कुशल राज्‍य हैं.

innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स में केद्र शासित प्रदेशों की स्थिति
innovation-ranking
इनोवेशन इंडेक्स में केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति (भाग-2)

इस अध्‍ययन में भारत के राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नवाचार परिवेश पर गौर किया गया है. इसका मुख्‍य उद्देश्‍य एक समग्र टूल या साधन बनाना है. इसका उपयोग देश भर के नीति निर्माता उन चुनौतियों की पहचान करने में कर सकते हैं, जिनका सामना किया जाना है.

इसके साथ ही इस टूल या साधन का उपयोग देश भर के नीति निर्माता अपने-अपने क्षेत्रों में आर्थिक विकास नीतियों को तैयार करते वक्‍त विभिन्‍न ताकतों को सुदृढ़ करने में कर सकते हैं.

राज्‍यों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है: प्रमुख राज्य, पूर्वोत्‍तर एवं पहाड़ी राज्य, और केंद्र शासित प्रदेश/सिटी राज्य/छोटे राज्य.

इससे पहले नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ. राजीव कुमार, नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत, विज्ञान विभाग में सचिव श्री आशुतोष शर्मा, जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव रेणु स्वरूप और आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा की उपस्थिति में इस सूचकांक को जारी किया गया.

सूची जारी करने के बाद डॉ. राजीव कुमार ने उम्‍मीद जताई कि भारत नवाचार सूचकांक दरअसल नवाचार परिवेश के विभिन्‍न हितधारकों के बीच सामंजस्‍य सृजित करेगा. उन्होंने कहा, आशा है कि भारत आगे चलकर प्रतिस्‍पर्धी क्षमता वाले सुशासन की ओर अग्रसर हो जाएगा.

इस मौके पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत ने कहा कि दुनिया में अग्रणी अभिनव देश बनने के लिए अपनी असंख्य चुनौतियों के बीच भारत के पास एक अनूठा अवसर है.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

ZCZC
PRI ECO ESPL
.NEWDELHI DCM40
BIZ-STATES-INNOVATION-RANKING
Karnataka tops innovation ranking of states, best investment destination in India: Niti Aayog
          New Delhi, Oct 17 (PTI) Karnataka has topped the first-ever innovation ranking of states, followed by Tamil Nadu and Maharasthra, a Niti Aayog sponsored report said on Thursday.
          Bihar, Jharkhand and Chhattisgarh, on the other hand, trailed on the list.
          The India Innovation Index 2019, developed on the lines of Global Innovation Index (GII), looks into the innovation ecosystem of Indian states and union territories to help policymakers design policies to drive innovation across regions.
          The report was released by Niti Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar and Chief Executive Officer Amitabh Kant here.
          The ranking was done in three categories -- 'Major States', 'North East and Hill States' and 'Union Territories (UTs)/City and Small States'. Sikkim topped in the North-East category, while Delhi was at the top in the UT segment.
          Telangana, Haryana, Kerala, Uttar Pradesh, West Bengal, Gujarat and Andhra Pradesh were among the other states that topped the innovation index.
          The report, which has captured trends and done deep-drive analyses of various factors that drive innovation at the country, state and pillar levels, envisages to help policymakers and corporates identify some of the issues at a sustainable level in India.
          The index has been grouped under two major heads, enablers -- factors that will drive innovation in states and UTs, and performance -- that will measure the actual outcomes in the innovation competitiveness of states.
          In terms of attracting investment, the top position was again bagged by Karnataka among major states, followed by Maharashtra, Haryana, Kerala, Tamil Nadu, Gujarat, Telangana, Rajasthan and Uttar Pradesh.
          Bihar, Jharkhand and Punjab were the least attractive states for investment.
          Among North East and Hill States, Manipur, Arunachal Pradesh and Tripura were the top three states; while among the UTs, Lakshadweep, Delhi and Goa were the top three regions.
          "For a country as large as India, the sate of innovation needs to be understood at the regional level for effective policy formulation. A policy just at the national level is not enough. Each state needs to formulate its own policy, based on its unique resources and strengths and which caters to the specific needs," the report said.
          Kumar said innovation has always been a driver of change and progress in any economy as it disrupts traditional practices and businesses.
          "The first ever India Innovation Index will help create a conducive ecosystem for innovation to flourish across the country. Such an index will not only help to devise their own strategy for fostering an innovation climate, it will also enable them to benchmark their performance with other states," Kumar pointed out.
          Amitabh Kant said that India Innovation Index is another initiative that has been launched by the Niti Aayog to analyse and enhance the innovation environment at the state level in India.
          "The index will be useful to states and union territories by benchmarking their performance against their peers to understand reasons for differential performance and devise better strategies towards creating an environment that fosters innovation," Kant said. PTI KPM
ANS
ANS
10171842
NNNN
Last Updated : Oct 17, 2019, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.