ETV Bharat / bharat

भारत और उज्‍बेकिस्‍तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए जाहिर की प्रतिबद्धता - भारत और उज्‍बेकिस्‍तान

उज्‍बेकिस्‍तान के आंतरिक कार्य मंत्री पुलत बोबोजोनोव भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमित शाह से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...

पुलत बोबोजोनोव और अमित शाह
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:18 PM IST

नई दिल्‍ली : गृह मंत्री अमित शाह ने भारत दौरे पर आए उज्‍बेक के आंतरिक कार्य मंत्री पुलत बोबोजोनोव से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों की ओर से आतंकवाद सहयोग पर मुख्य रुप से चर्चा की.

दोनों पक्षों ने आतंकवाद सहयोग के अलावा क्षमता निर्माण और भारतीय संस्‍थाओं में उज्‍बेक के सुरक्षा कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण, सीमा की रक्षा, आपदा प्रबंधन सहित पारस्‍परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई.

ink agreement on strategic cooperation between india and uzbekistan etv bharat
पुलत बोबोजोनोव और अमित शाह

भारत-उज्‍बेकिस्‍तान सामरिक सहभागिता पर विशेष बल देते हुए, दोनों मंत्रियों ने सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच परस्‍पर सहयोग को बढ़ाए जाने का स्‍वागत किया.

गौरतलब है कि दोनों पक्षों की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि वर्ष 2015 में भारत के प्रधानमंत्री के उज्‍बेकिस्‍तान दौरे और अक्‍तूबर, 2018 तथा जनवरी, 2019 में उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति की भारत की यात्रा से हमारे संबंधों को नया आयाम मिला है.

ink agreement on strategic cooperation between india and uzbekistan etv bharat
भारत और उज्‍बेकिस्‍तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की

ये भी पढ़ें : संसद में बोले शाह - कश्मीर में कहीं कर्फ्यू नहीं, कही यह बड़ी बात

गृह मंत्री और उज्‍बेकिस्‍तान के आंतरिक कार्य मंत्री के बीच सुरक्षा संबंधी सहयोग के करार पर दोनों मंत्रियों द्वारा हस्‍ताक्षर भी किए गए.

इस करार से संगठित आतंकवाद, अपराध और मानव तस्‍करी का मुकाबला करने सहित, विविध क्षेत्रों में भारत-उज्‍बेकिस्‍तान के बीच सहयोग और मजबूत होंगे.

नई दिल्‍ली : गृह मंत्री अमित शाह ने भारत दौरे पर आए उज्‍बेक के आंतरिक कार्य मंत्री पुलत बोबोजोनोव से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों की ओर से आतंकवाद सहयोग पर मुख्य रुप से चर्चा की.

दोनों पक्षों ने आतंकवाद सहयोग के अलावा क्षमता निर्माण और भारतीय संस्‍थाओं में उज्‍बेक के सुरक्षा कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण, सीमा की रक्षा, आपदा प्रबंधन सहित पारस्‍परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई.

ink agreement on strategic cooperation between india and uzbekistan etv bharat
पुलत बोबोजोनोव और अमित शाह

भारत-उज्‍बेकिस्‍तान सामरिक सहभागिता पर विशेष बल देते हुए, दोनों मंत्रियों ने सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच परस्‍पर सहयोग को बढ़ाए जाने का स्‍वागत किया.

गौरतलब है कि दोनों पक्षों की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि वर्ष 2015 में भारत के प्रधानमंत्री के उज्‍बेकिस्‍तान दौरे और अक्‍तूबर, 2018 तथा जनवरी, 2019 में उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति की भारत की यात्रा से हमारे संबंधों को नया आयाम मिला है.

ink agreement on strategic cooperation between india and uzbekistan etv bharat
भारत और उज्‍बेकिस्‍तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की

ये भी पढ़ें : संसद में बोले शाह - कश्मीर में कहीं कर्फ्यू नहीं, कही यह बड़ी बात

गृह मंत्री और उज्‍बेकिस्‍तान के आंतरिक कार्य मंत्री के बीच सुरक्षा संबंधी सहयोग के करार पर दोनों मंत्रियों द्वारा हस्‍ताक्षर भी किए गए.

इस करार से संगठित आतंकवाद, अपराध और मानव तस्‍करी का मुकाबला करने सहित, विविध क्षेत्रों में भारत-उज्‍बेकिस्‍तान के बीच सहयोग और मजबूत होंगे.

Intro:New Delhi: With an aim to strengthen cooperation between India and Uzbekistan in the fields of counter-terrorism, organised crime and human trafficking, an agreement on security cooperation was signed between the two countries in New Delhi today.


"An Agreement on Security Cooperation between the Ministry of Home Affairs of India and the Ministry of Internal Affairs of Uzbekistan was signed by Union Home Minister Amit Shah and Uzbekistan Internal Affairs Minister Pulat Bobojonov," the home ministry said in a statement.


Body:During the meeting, the two sides discussed issues of mutual interest, including bilateral counter-terrorism cooperation, capacity building and training for the Uzbek security personnel in Indian institutions, border guarding and disaster management, according to the notification.

Emphasising on the strategic partnership, the ministers welcomed increased cooperation between India and Uzbekistan in the area of security cooperation.

The home ministry said both sides affirmed that the visit of Prime Minister Narendra Modi to Uzbekistan in 2015 and 2016, and the visit by his Uzbekistan counterpart to India in October last year and in January have provided a new impetus to the relationship.Conclusion:After the bilateral talks, Uzbekistan Internal Affairs Minister Pulat Bobojonov felicitated Home Minister Amit Shah in the North Block. Bobojonov is on a bilateral visit to India from Wednesday to Saturday.

India and Uzbekistan inked three MoUs pertaining to military medicine and military education during Defence Minister Rajnath Singh's three-day visit to Tashkent this month.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.