कोलकाता: मशहूर उद्ययोगपति और विलियमसन मैगर ग्रुप प्रमुख प्रधान ब्रिज मोहन खैतान का शनिवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया.
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, वो काफी समस से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. बीमारी के कारण उन्होंने विलियमसन मैगर ग्रुप समूह की प्रमुख कंपनियों जैसे कि एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैक्लियोड रसेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
पढ़ें- मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 'स्पेशल 6' महिला मंत्री
खैतान के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है ' प्रख्यात उद्योगपति बीएम खैतान जी के निधन से दुखी हूं. वह बंगाल के व्यापार समुदाय के एक अग्रज राजनेता थे. उनके परिवार, सहकर्मियों और दोस्तों के प्रति मेरी समवेदना है.'