इंदौर : मध्य प्रदेश में इंदौर के पालदा क्षेत्र में उद्योगपतियों ने सड़क न बनने की समस्या से परेशान होकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है, इलाके के सभी उद्योगपति अपनी ऑडी कारों को छोड़कर बैलगाड़ी से अपने कारखाने तक पहुंचे. इंदौर में बारिश होने की वजह से पूरे इलाके में कीचड़ जमा हो गया है, जिसका उद्योगपति लगातार विरोध कर रहे हैं.
इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र माने जाने वाले पालदा में कई कारखाने और बड़े उद्योग हैं. पिछले नौ सालों से यहां के उद्योगपति लगातार सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग अनसुनी कर दी जाती है, जिससे परेशान होकर उन्होंने विरोध जताने का अनूठा तरीका निकाला.
इंदौर में प्री-मानसून बारिश की वजह से इलाके में कीचड़ हो गया था. जिसकी वजह से उद्योगपतियों को अपने कारखाने तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ रही थी. इससे परेशान होकर उद्योगपतियों ने बैलगाड़ियों का सहारा लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
पढ़े: जम्मू-कश्मीर : मास्क-सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ मनरेगा के तहत निर्माण कार्य शुरू
उद्योगपतियों की मांग है कि पिछले नौ वर्षों से वे सड़क बनाने के लिए लगातार प्रशासन को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. अब आने वाले समय में और बारिश होने की संभावना है, ऐसे में उनकी समस्याएं और बढ़ जाएंगी.
इंदौर में प्री मानसून की वजह से कई इलाकों में इस तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं. सड़कों का पैच वर्क न होने और कई इलाकों में सड़कें ना बन पाने के कारण भी लोगों को आने-जाने में तकलीफों का सामना करना पड़ा रहा है.