ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में जल्द शुरू होगा देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर - कोविड केयर सेंटर बेंगलुरु

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बेंगलुरु इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर (BIEC) को 10,100 बेड वाले कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील किया जा रहा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की. यह सेंटर जल्द ही शुरू हो जाएगा.

Coronavirus care centre
कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 1:45 PM IST

बेंगलुरु : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बेंगलुरु इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर (BIEC) को देश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील किया जा रहा है. कुल 10,100 बेल वाला यह कोविड केयर सेटर जल्द ही शुरू हो जाएगा. तुमाकुरु रोड पर स्थित इस सेंटर में 150 डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए उपस्थित होंगे. साथ ही यहां मनोरंजन और बच्चों के लिए खेल की व्यवस्था भी की गई है.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) के आयुक्त अनिल कुमार ने सोमवार को भाजपा विधायक एस.आर. विश्वनाथ के साथ बीआईईसी स्थित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और वहां उपलब्थ सुविधाओं की समीक्षा की.

सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

यह विशाल केंद्र बच्चों सहित स्पर्शोन्मुख रोगियों को रखने के लिए तैयार किया गया है. इस सेंटर में पर्याप्त संख्या में शौचालय, रसोई घर के साथ, रोगियों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नर्सिंग और विश्राम केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 150 डॉक्टरों की सुविधा प्रदान की जाएगी.

केंद्र के एक हिस्से में आपात स्थितियों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड भी बनाए गए हैं. यह सेंटर पूरी तरह हवादार है. इसमें एलईडी स्क्रीन के साथ वयस्क और बच्चों के मनोरंजन की भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पतालों में शिफ्ट करने की पर्याप्त व्यवस्था होगी. सेंटर में मरीजों के लिए टेलीविजन, किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही कैरम बोर्ड और शतरंज जैसे इनडोर गेम खेलने की सुविधा होगी.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में अब तक कोरोना संक्रमण के 41,581 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 24,576 एक्टिव केस हैं. 16,248 मरीज ठीक हो गए हैं और 757 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं.

बेंगलुरु : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बेंगलुरु इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर (BIEC) को देश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील किया जा रहा है. कुल 10,100 बेल वाला यह कोविड केयर सेटर जल्द ही शुरू हो जाएगा. तुमाकुरु रोड पर स्थित इस सेंटर में 150 डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए उपस्थित होंगे. साथ ही यहां मनोरंजन और बच्चों के लिए खेल की व्यवस्था भी की गई है.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) के आयुक्त अनिल कुमार ने सोमवार को भाजपा विधायक एस.आर. विश्वनाथ के साथ बीआईईसी स्थित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और वहां उपलब्थ सुविधाओं की समीक्षा की.

सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

यह विशाल केंद्र बच्चों सहित स्पर्शोन्मुख रोगियों को रखने के लिए तैयार किया गया है. इस सेंटर में पर्याप्त संख्या में शौचालय, रसोई घर के साथ, रोगियों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नर्सिंग और विश्राम केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 150 डॉक्टरों की सुविधा प्रदान की जाएगी.

केंद्र के एक हिस्से में आपात स्थितियों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड भी बनाए गए हैं. यह सेंटर पूरी तरह हवादार है. इसमें एलईडी स्क्रीन के साथ वयस्क और बच्चों के मनोरंजन की भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पतालों में शिफ्ट करने की पर्याप्त व्यवस्था होगी. सेंटर में मरीजों के लिए टेलीविजन, किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही कैरम बोर्ड और शतरंज जैसे इनडोर गेम खेलने की सुविधा होगी.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में अब तक कोरोना संक्रमण के 41,581 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 24,576 एक्टिव केस हैं. 16,248 मरीज ठीक हो गए हैं और 757 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.