नई दिल्ली : केंद्र सरकार का कोविड-19 महामारी के बीच विदेशों से भारतीयों को वापस लाने का अभियान जारी है. वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत सोमवार को कतर, नाइजीरिया और श्रीलंका से भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. कतर और नाइजीरिया से भारतीयों को लेकर विशेष विमान रवाना हो चुके हैं.
नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा कि बेनिन से 126 और चाड से 21 भारतीय नागरिकों की वतन वापसी में सहयोग के लिए हम बेहद खुश हैं.
आज चाड की राजधानी एन जमेना (N'Djamena) से एक चार्टर विमान भारतीयों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ. कई एजेंसियों से समय पर मंजूरी मिलना महत्वपूर्ण था.
कतर से भी सोमवार सुबह 178 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान रवाना हुआ है. यह विमान सीधे केरल के कन्नूर में लैंड करेगा. कतर में फंसे भारतीयों को लाने वाली यह 31वीं फ्लाइट है.
पढ़ें- वंदे भारत मिशन फेज 3 : सैन फ्रांसिस्को से वापस लाए गए 226 भारतीय
वहीं, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में स्थित भारतीय उच्चायोग ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के अंतर्गत कोरोना संकट के कारण फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान कोलंबो एयरपोर्ट पर है. यात्री कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण तमाम देशों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक है, जिस वजह से विदेश में फंसे जरूरतमंद भारतीयों को सरकार की ओर से ही विशेष विमानों द्वारा स्वदेश वापस लाया जा रहा है.