नई दिल्ली: एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट चीन के वुहान से 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची. वुहान से आए इन भारतीयों को एक बस द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) छावला कैंप में मेडिकल जांच के लिए लाया गया है.
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वहां से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर वुहान हवाईअड्डे के लिए रवाना हुआ था.
इस डबल डेकर विमान को 423 सीटों के साथ कॉन्फिगर किया गया था.