नई दिल्ली: देश में चल रही आर्थिक मंदी और लगातार बढ़ रही बेरोजगारी की दरों के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में उन्होंने 'रोजगार नहीं तो सरकार नहीं' के नारों के साथ केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के घर का घेराव किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाए की देश की अर्थव्यवस्था बेहद खराब हालात में है और बेरोजगारी की दर पिछले 45 वर्षों की अपनी चरम सीमा पर है, जिसका समाधान निकलने में सरकार असक्षम है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अमरीष रंजन पांडे ने कहा, 'यह सरकार देश की आर्थिक स्थिति के उत्थान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है. हमारी बस यही मांग है कि सरकार मौजूदा हालातों को सुधारने के लिए कुछ कदम उठाए जाएं. जो उद्योग बंद हो रहे हैं उनके हालात को सुधारा जाएं. इसी के साथ देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है उसके लिए भी उचित कदम उठाया जाएं.'
आपको बता दें कि इस प्रदर्शन को रोकने के लिए वित्त मंत्री के आवास के बाहर पुलिस बल मुस्तैद था, जिसके कारण प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.
हालांकि अपने प्रदर्शन में लगातार मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा देश की जीडीपी का दर 8 प्रतिशत के घट कर 5 प्रतिशत हो गई है. भारी संख्या में युवा बेरोजगार हो रहे हैं. लेकिन वित्त मंत्री इस मामले को गंभीरता से लेने की जगह मजाकिया बयान देने में लगे हैं.
पढ़ें-जादवपुर यूनिवर्सिटी जाने का फैसला संवैधानिक दायरे में : राज्यपाल
गौरतलब है, कांग्रेस पार्टी 15 से 25 अक्टूबर तक देश भर में बड़े पैमाने पर आर्थिक मंदी को लेकर प्रदर्शन करने वाली है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी बहुत जल्द राज्य स्तर पर बैठकों का आयोजन भी करेगी.