नई दिल्ली : भगवान राम से जुड़े धर्मस्थली की भ्रमण कराने वाली ट्रेन रामायण सर्किट एक्सप्रेस का भारतीय रेलवे मार्च महीने के अंत तक फिर से लांच करेगी.
दरअसल इसकी जानकारी शुक्रवार को भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने संवाददाताओं से साझा की. उन्होंने बताया, 'रामायण एक्सप्रेस यात्रियों को पहियों पर एक मंदिर में होने का एहसास देगा. ट्रेन पूरी तरह रामायण आधारित पृष्ठभूमी से तैयार की जाएगी और पूरे सफर में भजन बजने के साथ-साथ आंतरिक सज्जा भी की जाएगी.'
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन 10 मार्च के बाद लॉन्च की जाएगी और इसका वार्षिक समयसारिणी आने वाले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी.
बता दें कि इसके पहले ट्रेन 14 नवंबर को शुरू की गई थी, जिसमें 800 यात्री सवार हो सकते हैं. इसमें नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक के साथ अन्य रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण गंतव्य शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं- तीसरी निजी ट्रेन "महाकाल एक्सप्रेस" तैयार, मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
यादव ने कहा कि इसे लेकर रेलवे द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को अहम मंजूरी प्रदान कर दी गई है. आईआरसीटीसी समयसारिणी और पैकेज की योजना बना रहा है और हमें उम्मीद है होली के बाद यह चलनी शुरू हो जाएगी.