ETV Bharat / bharat

रामायण सर्किट एक्सप्रेस की होगी रीलांचिंग, बढे़ंगी सुविधाएं - भारतीय रेलवे का एलान

रामायण सर्किट एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे इस वर्ष मार्च महीने के अंत तक दोबारा लांच करने वाली है. इस बार ट्रेन की सुख-सुविधा और व्यवस्थाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि रामायण एक्सप्रेस यात्रियों को पहियों पर एक मंदिर में होने का एहसास देगा. ट्रेन पूरी तरह रामायण आधारित पृष्ठभूमी से तैयार की जाएगी और पूरे सफर में भजन बजने के साथ-साथ आंतरिक सज्जा भी की जाएगी. जानें विस्तार से...

etv bharat
भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:53 AM IST

नई दिल्ली : भगवान राम से जुड़े धर्मस्थली की भ्रमण कराने वाली ट्रेन रामायण सर्किट एक्सप्रेस का भारतीय रेलवे मार्च महीने के अंत तक फिर से लांच करेगी.

दरअसल इसकी जानकारी शुक्रवार को भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने संवाददाताओं से साझा की. उन्होंने बताया, 'रामायण एक्सप्रेस यात्रियों को पहियों पर एक मंदिर में होने का एहसास देगा. ट्रेन पूरी तरह रामायण आधारित पृष्ठभूमी से तैयार की जाएगी और पूरे सफर में भजन बजने के साथ-साथ आंतरिक सज्जा भी की जाएगी.'

भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन 10 मार्च के बाद लॉन्च की जाएगी और इसका वार्षिक समयसारिणी आने वाले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी.

बता दें कि इसके पहले ट्रेन 14 नवंबर को शुरू की गई थी, जिसमें 800 यात्री सवार हो सकते हैं. इसमें नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक के साथ अन्य रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण गंतव्य शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं- तीसरी निजी ट्रेन "महाकाल एक्सप्रेस" तैयार, मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

यादव ने कहा कि इसे लेकर रेलवे द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को अहम मंजूरी प्रदान कर दी गई है. आईआरसीटीसी समयसारिणी और पैकेज की योजना बना रहा है और हमें उम्मीद है होली के बाद यह चलनी शुरू हो जाएगी.

नई दिल्ली : भगवान राम से जुड़े धर्मस्थली की भ्रमण कराने वाली ट्रेन रामायण सर्किट एक्सप्रेस का भारतीय रेलवे मार्च महीने के अंत तक फिर से लांच करेगी.

दरअसल इसकी जानकारी शुक्रवार को भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने संवाददाताओं से साझा की. उन्होंने बताया, 'रामायण एक्सप्रेस यात्रियों को पहियों पर एक मंदिर में होने का एहसास देगा. ट्रेन पूरी तरह रामायण आधारित पृष्ठभूमी से तैयार की जाएगी और पूरे सफर में भजन बजने के साथ-साथ आंतरिक सज्जा भी की जाएगी.'

भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन 10 मार्च के बाद लॉन्च की जाएगी और इसका वार्षिक समयसारिणी आने वाले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी.

बता दें कि इसके पहले ट्रेन 14 नवंबर को शुरू की गई थी, जिसमें 800 यात्री सवार हो सकते हैं. इसमें नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक के साथ अन्य रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण गंतव्य शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं- तीसरी निजी ट्रेन "महाकाल एक्सप्रेस" तैयार, मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

यादव ने कहा कि इसे लेकर रेलवे द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को अहम मंजूरी प्रदान कर दी गई है. आईआरसीटीसी समयसारिणी और पैकेज की योजना बना रहा है और हमें उम्मीद है होली के बाद यह चलनी शुरू हो जाएगी.

Intro:New Delhi: Ramayan Circuit Express, covering locations associated with Lord Ram, is set to be relaunched by Indian Railways by March end, this year, a senior Railway official informed on Friday.


Body:While addressing the media, Railway Board Chairman VK Yadav said, "The Ramayana Express will give passengers the feel of being in a temple on wheels. The train will be covered with the viny wrapping of Ramayana based theme and interiors designs along with bhajan playing throughout the journey."

He also said that the train is lonely to be launched after March 10 and its annual schedule will be released in the coming week.

Earlier, the train was launched on November 14 which can carry 800 passengers, covering important destinations of the Ramayana circuit such as Nandigram, Sitamarhi, Janakpur, Varanasi, Prayag, Shringverpur, Chitrakoot, Nasik along with others.


Conclusion:"Principal approval has been given to IRCTC by railways. IRCTC is planning the schedule and packages, and we are hoping to run the train after Holi," said Yadav.
Last Updated : Mar 1, 2020, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.