नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से निबटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा करने का आह्वान किया है. वहीं भारतीय रेलवे ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कोच के अलग हिस्सों पर सैनिटाइज करते हुए देखा जा सकता है.
-
LET US DEFEAT COVID-19 pic.twitter.com/p7BZvVzNQY
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LET US DEFEAT COVID-19 pic.twitter.com/p7BZvVzNQY
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 16, 2020LET US DEFEAT COVID-19 pic.twitter.com/p7BZvVzNQY
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 16, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लोगों से कोरोना वायरस से निबटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा करने का आह्वान किया.
उन्होंने ट्वीट किया, ' स्वस्थ ग्रह (पृथ्वी) के लिए नवोन्मेष का इस्तेमाल करें. बहुत सारे लोगों ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा किए हैं. मैं आह्वान करता हूं कि वे उन्हें ऐट दि रेट एमवाईजीओवीआईएनडीआईए पर साझा करें.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी पहलों से कई लोगों को लाभ होगा. 'कोविड-19 सॉल्यूशन चैलेंज' https://mygov.in वेबसाइट के जरिए चलाया जा रहा है.
इससे पहले भारतीय रेलवे ने रविवार को कहा था कि वातानुकूलित डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को कुछ समय के लिए अपने साथ घर से कंबल भी लाना पड़ेगा. रेलवे ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया था.
ये भी पढ़ें- विश्व में कोरोना : इटली में 1800 की मौत, 65 हजार से ज्यादा को अस्पताल से छुट्टी
वेबसाइट के पेज पर लिखा गया है, ' कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि नागरिकों को सही सूचना से सशक्त किया जाए और वे एहतियात बरतें... हमें इस संबंध में लोगों और कंपनियों से सूचना मिल रही है, जिन्होंने प्रौद्योगिकी विकसित की है, नवोन्मेषी उपाय खोजे हैं, इलाज के लिए बायोइंफॉरमेटिक डाटासेट और एप बनाए हैं. इनमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने की क्षमता है.'
इसमें कहा गया, 'समुदाय को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार करने के लिए, हम चाहते हैं कि आप कोरोना वायरस से लड़ने के उपायों को साझा करें. साझा किए गए उपायों को अंगीकार करने के लिए मूल्यांकन किया जाएगा और चुने गए उपाय को पुरस्कृत किया जाएगा.'