नई दिल्ली : भारत ने अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हेरात और जलालाबाद स्थित वाणिज्य दूतावासों से अपने राजनयिकों और स्टाफ सदस्यों को काबुल भेज दिया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है.
इससे पहले रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 1526 तक पहुंच गए, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक भारतीय समयानुसार 29 मार्च की दोपहर 1.10 बजे का है.
पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों का केंद्र बनकर सामने आया है.
पाक के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल संक्रमित लोगों में ज्यादातर लोग ईरान से लौटे थे, जहां 35 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 2500 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
समाचार एजेंसियों से अंतिम रिपोर्ट मिलने तक पाक के खैबर पख्तूनख्वा में 180, बलूचिस्तान में 133, गिलगित-बाल्टीस्तान में 107 जबकि इस्लामाबाद में 39 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो मामले दर्ज किए गए. अब तक 25 लोग बीमारी से उबर भी चुके हैं.