चेन्नई : भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने तेज समुद्री हवा और खराब मौसम का सामना करते हुए शुक्रवार को अपने सात क्रू सदस्यों को रेस्क्यू किया. ये क्रू सदस्य सुबह लक्षद्वीप समूह के कलपेनी में डूब गए थे. आईसीजी ने बताया कि डूबने वाला जहाज एमएसवी मसीहा 19 जनवरी को तमिलनाडु के तूतीकोरिन से लक्षद्वीप की राजधानी कावारत्ती के लिए माल लेकर निकला था.
जहाज 19 जनवरी 2021 को तूतीकोरिन से रवाना हुआ, जो कावारत्ती के लिए कार्गो लेकर गया. हालांकि, इस बीच जहाज में तेजी से पानी भरना शुरू हो गया और जहाज केपेनी द्वीप से उतरते समय डूबने लगा. बता दें कि तटरक्षक डोर्नियर विमान ने एमसवी मसीहा के चालक दल को कलपेनी द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 30 नॉटिकल माइल की दूरी पर आंशिक रूप से लाइफबोट में तैरते हुए देखा. तटरक्षक जहाज सुजीत को लाइफबोट की ओर भेजा गया. तेज हवाओं और खराब मौसम के बावजूद सभी क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया.
पढ़ें : भारतीय मछुआरों की डूबी नौका से श्रीलंकाई नौसेना ने चार शव बरामद किए
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने बचाव अभियान चलाया और शुक्रवार कल्पनी द्वीप, लक्षद्वीप से 30 समुद्री मील (लगभग 55 किलोमीटर) की दूरी पर एक आंशिक रूप से जलमग्न लाइफबोट (लगभग 55 किलोमीटर) तक फैले हुए सात नाविकों को बचाया.
बचाए गए दल ने बाद में बताया कि एमएसवी मसीहा सुबह ही डूब गया था और तब से वो लाइफबोट में तैर रहे थे और जान बचाए जाने की प्रार्थना कर रहे थे. आईसीजी ने कहा, बचाये गए सभी कर्मचारियों को शनिवार सुबह तटरक्षक जहाज सुजीत से कावारत्ती भेजा जाएगा.