नई दिल्ली : भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान सेना ने 5 निहत्थे नागरिकों पर हमला किया, इसमें से दो नागरिकों की मौत हो गई है.
सैन्य सूत्रों के मुताबिक पाक सेना ने पुंछ सेक्टर में उस समय हमला किया जब ये नागरिक नियंत्रण रेखा की बाड़ पार रहे थे, लेकिन भारतीय क्षेत्र में थे. सेना के सूत्रों के मुताबिक हमले में मोहम्मद असलम और अल्ताफ हुसैन सहित 2 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
सूत्रों के मुताबिक नागरिकों पर जब पाकिस्तान सेना ने हमला किया उस समय वे अपने मवेशियों को चराने के लिए एलओसी की बाड़ को पार कर रहे थे.
एक अन्य घटना में आज पुंछ जिले के डीगवार और गुल्पार सेक्टरों में पाकिस्तान द्वारा भारी गोलीबारी की खबर मिली है. पाक की फायरिंग के जवाब में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है.