कुपवाड़ा : भारतीय सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे संदिग्ध बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की कार्रवाई को नाकाम कर दिया.
भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि सुबह-सुबह कुपवाड़ा के तंगधार गांव में संदिग्ध गतिविधि देखी गई.
कोर ने कहा कि सैनिकों द्वारा समय पर कार्रवाई ने घुसपैठ होने से रोकी. खोज अभियान जारी है और निगरानी की जा रही है.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पाक सेना की एलओसी पर गोलाबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब
बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की संदिग्ध कार्रवाई को तंगधार में नाकाम कर दिया.
ट्विटर पर चिनार कोर ने कहा कि तीन से चार घुसपैठियों को एलओसी के साथ फॉरवर्ड पोस्ट के करीब देखा गया. कोर ने कहा कि सैनिकों द्वारा समय पर कार्रवाई ने घुसपैठ को रोक दिया और इलाके की तलाशी अभियान जारी है.
कोर ने बताया कि निगरानी की जा रही है.