नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया है. यह एक प्रमोशन वीडियो है. इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे वायुसेना ने आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की थी. और किस तरह से आतंकियों के कैंप तबाह हुए.
भारतीय वायुसेना के प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बालाकोट एयर स्ट्राइक का यह एक प्रमोशनल वीडियो है. इसका मकसद लोगों को इस हमले के बारे में विस्तार से बताना है.
उनके अनुसार लोगों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किस तरह से भारतीय सैनिकों ने अपनी जान दांव पर लगाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
आपको बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद ने एक नापाक हरकत को अंजाम दिया था. इस घटना में 40 भारतीय जवानों की जान चली गई. उसके बाद पूरे देश में गुस्सा था.
इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकियों के कैंप पर रात में हमला किया. एक अनुमान के मुताबिक इसमें करीब 300 आतंकी मारे गए थे. यहां पर जैश के आतंकी ट्रेनिंग ले रहे थे.
भारतीय वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि वायु सेना ने पिछले एक साल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इनमें से एक एयर स्ट्राइक भी है.
ये भी पढ़ेंः बालकोट में आतंकी कैंप सक्रिय, राजनाथ सिंह बोले- सेना पूरी तरह तैयार
भदौरिया कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तान द्वारा हवाई घुसपैठ की कोशिश के बाद भारतीय वायु सेना ने एक मिग -21 खो दिया था, जबकि इस दौरान पाकिस्तान ने अपना एक एफ -16 विमान खो दिया.
इस वीडियो के बाद भाजपा ने कांग्रेस और पाकिस्तान दोनों पर ही करारा प्रहार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ओडिशा के प्रदेश उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि वायु सेना द्वारा बालाकोट स्ट्राइक पर रिलीज किया गया यह वीडियो अपने आप में एक बड़ा सबूत है.
उन्होंने कहा है कि वैसे तो पूरे देश की जनता वायुसेना की कार्रवाई से सहमत थी मगर देश के कुछ विरोधी दल और पाकिस्तान हर मंच पर भारत से सबूत मांग रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता को वायुसेना पर भरोसा था विपक्ष सबूत मांग रहा था.
एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि यदि कोई आतंकी हमला होता है (पाकिस्तान से), तो उस पर सरकार के निर्णय के अनुसार प्रतिक्रिया दी जाएगी.
एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा है कि राफेल और एस -400 एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली भारतीय वायु सेना की क्षमता को और बढ़ाएगी.