नई दिल्ली: मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगातार रक्षा मसौदा कर है. वायु सेना की ताकत बढ़ाने के लिए सरकार ने अमेरिका से 22 अटैक अपाचे-64E हेलीकॉप्टर को खरीदा है. जो अगले महीने वायु सेना के बेड़े में शामिल होगा.
अपाचे हेलीकॉप्टर को पठानकोट एयरबेस में तीन सिंतबर को शामिल किया जाएगा. वायुसेना की शक्ति बढ़ाने के लिए अटैक हेलीकॉप्टर की खरीद की गई है. भारत ने अमेरिका से 2015 में कुल 22 हेलीकॉप्टर के सौदा किया था इसमें से अमेरिका ने चार हेलीकॉप्टरों को अभी हिंडन एयरबेस में रखा गया है.
क्या है अपाचे हेलीकॉप्टर की विशेषता
अपाचे का प्रयोग दिन और रात दोनों समय किया जा सकता है. जो इसे अन्य से बेहतर बनाता है. इस हेलीकॉप्टर में ऐसी एक ऐसी प्रणाली है जो तस्वीरों को ट्रांसमिट करेगी.
इसके साथ ही इससे 70 मिमी के राकेट और एन्टी टैंक मिसाइल भी इससे दागी जा सकती हैं. अपाचे को दुनिया का सबसे घातक हेलीकॉप्टर माना जाता है. इसे किसी भी मिशन के लिए कभी भी तैयार किया जा सकता है.
पढ़ेंः अमेरिका से भारत पहुंची AH-64 E अपाचे हेलीकाप्टर की पहली खेप, वायुसेना की बढ़ेगी ताकत
इसके साथ ही इसे पहाड़ी इलाकों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और दुश्मनो के ठिकानों पर अचूक निशाना लगाकर उन्हें ध्वस्त किया जा सकता है.