ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए भारत चिकित्सा आपूर्ति चीन भेजेगा

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:48 PM IST

खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आए चीन के लिए भारत सरकार ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. पड़ोसी के नाते भारत जल्द ही कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए चीन को चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप भेजेगा. चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा कि चीन के इस कठीन दौर में भारत चीन के लोगों के साथ खड़ा है. जानें विस्तार से...

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

बीजिंग: खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आए चीन के लिए भारत सरकार ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. पड़ोसी के नाते भारत जल्द ही कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए चीन को चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप भेजेगा. चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा कि चीन के इस कठीन दौर में भारत चीन के लोगों के साथ खड़ा है.

आपको बता दें कि चीन में इस खतरनाक कोविड-19 (कोरोना वायरस बीमारी-2019) की वजह से 142 नई मौतों के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1665 हो गया है. इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका हुबई है जहां सबसे अधिक मौत हुई है.

चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा, 'कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए भारत जल्द ही चीन को चिकित्सा आपूर्ति की एक खेप भेजेगा. यह चीन और वहां के लोगों के साथ भारत सरकार की सद्भावना, एकजुटता और मित्रता को प्रदर्शित करेगा. उन्होंने कहा कि भारत इस कठिनाई के समय में चीन के लोगों की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.'

भारतीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि चीन के लिए जरूरी सामानों की सूची पर काम चल रहा है और जैसे ही ये तैयार हो जाएगा, खेप को चीन भेज दिया जाएगा. इसके अलावा भारत ने चीनी आयातकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुछ चिकित्सा उपकरणों से प्रतिबंध हटा लिया है. वहीं, चीन ने कहा है कि उसे विशेष रूप से वायरस प्रभावित रोगियों की देखभाल करने वाले चिकित्सा कर्मचारियों के लिए मास्क, दस्ताने और सूट की जरुरत है.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस के बचाव के लिए अस्पताल ने बायोमेट्रिक मशीन हटाने के दिए आदेश

गौरतलब है कि 9 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सहायता की पेशकश की थी. वही चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने पीएम मोदी के प्रस्ताव की सराहना की.

बीजिंग: खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आए चीन के लिए भारत सरकार ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. पड़ोसी के नाते भारत जल्द ही कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए चीन को चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप भेजेगा. चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा कि चीन के इस कठीन दौर में भारत चीन के लोगों के साथ खड़ा है.

आपको बता दें कि चीन में इस खतरनाक कोविड-19 (कोरोना वायरस बीमारी-2019) की वजह से 142 नई मौतों के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1665 हो गया है. इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका हुबई है जहां सबसे अधिक मौत हुई है.

चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा, 'कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए भारत जल्द ही चीन को चिकित्सा आपूर्ति की एक खेप भेजेगा. यह चीन और वहां के लोगों के साथ भारत सरकार की सद्भावना, एकजुटता और मित्रता को प्रदर्शित करेगा. उन्होंने कहा कि भारत इस कठिनाई के समय में चीन के लोगों की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.'

भारतीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि चीन के लिए जरूरी सामानों की सूची पर काम चल रहा है और जैसे ही ये तैयार हो जाएगा, खेप को चीन भेज दिया जाएगा. इसके अलावा भारत ने चीनी आयातकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुछ चिकित्सा उपकरणों से प्रतिबंध हटा लिया है. वहीं, चीन ने कहा है कि उसे विशेष रूप से वायरस प्रभावित रोगियों की देखभाल करने वाले चिकित्सा कर्मचारियों के लिए मास्क, दस्ताने और सूट की जरुरत है.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस के बचाव के लिए अस्पताल ने बायोमेट्रिक मशीन हटाने के दिए आदेश

गौरतलब है कि 9 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सहायता की पेशकश की थी. वही चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने पीएम मोदी के प्रस्ताव की सराहना की.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.