ETV Bharat / bharat

ISRO ने अमेरिका के 6 उपग्रहों समेत चार देशों के सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया - launch of RISAT2BR1 from sriharikota

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चार देशों के उपग्रह लॉन्च किए हैं. इन देशों में अमेरिका के अलावा इजराइल, इटली और जापान शामिल हैं. एक साथ 9 उपग्रह लॉन्च किए गए हैं. उपग्रह RISAT2BR1 से भारत की रडार व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. जानें पूरा विवरण...

etvbharat
RISAT2BR1
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 4:12 PM IST

श्रीहरिकोटा : आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ISRO ने एक साथ चार देशों के नौ उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है. इस अभियान में भारत ने भी अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक ताकतवर सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया है.

पीएसएलवी-सी48 ने प्राथमिक उपग्रह रिसैट-2बीआर1 को पृथ्वी की लक्षित कक्षा में स्थापित किया. पीएसएलवीसी-48 के माध्यम से RISAT-2BR1 का प्रक्षेपण किया गया है. इससे भारतीय रडार व्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी. इसे पृथ्वी से 576 किमी ऊपर स्थापित किया जाएगा.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इस अभियान में दूसरे देशों के नौ व्यावसायिक उपग्रहों के साथ अपने रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. इनमें छह उपग्रह अमेरिका के हैं.

india-to-launch-risat2br1-from-from-sriharikota-andhra-pradesh etv bharat
जानें ISRO के 2019 के मिशन

रिसैट-2बीआर1 का वजन करीब 628 किलोग्राम है. इसे 576 किलोमीटर कक्षा में 37 डिग्री पर स्थापित किया जाएगा.

लांच यान पीएसएलवी- सी48 नौ अन्य व्यावसायिक उपग्रहों को भी ले जाएगा, जिसमें छह अमेरिका के, एक-एक इजराइल, इटली और जापान का होगा.

इसरो के मुताबिक इन व्यावसायिक उपग्रहों को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ व्यावसायिक करार के तहत लांच किया जा रहा है.

श्रीहरिकोटा : आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ISRO ने एक साथ चार देशों के नौ उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है. इस अभियान में भारत ने भी अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक ताकतवर सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया है.

पीएसएलवी-सी48 ने प्राथमिक उपग्रह रिसैट-2बीआर1 को पृथ्वी की लक्षित कक्षा में स्थापित किया. पीएसएलवीसी-48 के माध्यम से RISAT-2BR1 का प्रक्षेपण किया गया है. इससे भारतीय रडार व्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी. इसे पृथ्वी से 576 किमी ऊपर स्थापित किया जाएगा.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इस अभियान में दूसरे देशों के नौ व्यावसायिक उपग्रहों के साथ अपने रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. इनमें छह उपग्रह अमेरिका के हैं.

india-to-launch-risat2br1-from-from-sriharikota-andhra-pradesh etv bharat
जानें ISRO के 2019 के मिशन

रिसैट-2बीआर1 का वजन करीब 628 किलोग्राम है. इसे 576 किलोमीटर कक्षा में 37 डिग्री पर स्थापित किया जाएगा.

लांच यान पीएसएलवी- सी48 नौ अन्य व्यावसायिक उपग्रहों को भी ले जाएगा, जिसमें छह अमेरिका के, एक-एक इजराइल, इटली और जापान का होगा.

इसरो के मुताबिक इन व्यावसायिक उपग्रहों को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ व्यावसायिक करार के तहत लांच किया जा रहा है.

Intro:Body:

अमेरिका के 6 उपग्रह समेत चार देशों के सैटेलाइट का प्रक्षेपण करेगा भारत

श्रीहरिकोटा : अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत बुधवार को एक ताकतवर सैटेलाइट का प्रक्षेपण करेगा. इससे भारतीय राडार व्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी. इसे पृथ्वी से 576 किमी ऊपर स्थापित किया जाएगा. 

इस अभियान में इसरो दूसरे देशों के नौ व्यावसायिक उपग्रहों के साथ अपने रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. इनमें छह उपग्रह अमेरिका के हैं.

रिसैट-2बीआर1 का वजन करीब 628 किलोग्राम है.

इसे 576 किलोमीटर कक्षा में 37 डिग्री पर स्थापित किया जाएगा.

लांच यान पीएसएलवी- सी48 नौ अन्य व्यावसायिक उपग्रहों को भी ले जाएगा, जिसमें छह अमेरिका के, एक-एक इजराइल, इटली और जापान का होगा.

इसरो के मुताबिक इन व्यावसायिक उपग्रहों को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ व्यावसायिक करार के तहत लांच किया जा रहा है.


Conclusion:
Last Updated : Dec 11, 2019, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.