ETV Bharat / bharat

SCO की बैठक में इमरान खान को आमंत्रित करेगा भारत

भारत ने पुष्टि की है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शहंगाई सहयोग संगठन (SCO)  की बैठक के लिए आमंत्रित करेगा. हालांकि शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है.

इमरान खान
इमरान खान
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 8:00 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने पुष्टि की है कि वह पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को शहंगाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए आमंत्रित करेगा. हालांकि शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है.वैसे इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत सरकार उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित करेगी.

बता दें कि उससे पहले सोमवार को एससीओ महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने इस आशय की जानकारी दी थी कि इस बार एससीओ बैठक का प्रमुख मुद्दा व्यापार और वाणिज्य के लिए रोड मैप तैयार करना होगा.
व्लादिमीर नोरोव कहा था एससीओ के राष्ट्रप्रमुखों की मेजबानी करने के लिए भारत के फैसले का स्वागत किया है.

मीडिया से बात करते रवीश कुमार

उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत के इस फैसले से एससीओ के सभी सदस्य खुश हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रप्रमुखों से मिलने के पहले, सदस्य देशों के वाणिज्य और व्यापार मंत्री नई दिल्ली में मिलेंगे और व्यापार और वाणिज्य रोड मैप तैयार करेंगे.

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भारत और पाकिस्तान एससीओ के सदस्य बने थे. भारत को एससीओ का सदस्य बनाने में रूस ने मदद की था, जबकि पाकिस्तान का समर्थन चीन ने किया था.

पढ़ें- शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रप्रमुखों की मेजबानी करेगा भारत

इस दौरान एससीओ महासचिव ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की थी . इस मुलाकात में विदेश मंत्री ने पयर्टन को बढ़ावा देने में एससीओ के प्रयासों की सराहना की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून 2019 में एससीओ शिखर सम्मेलन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन गया है हालांकि अभी तक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने यह निर्णय लिया कि भारत जिस भी कार्यक्रम में हिस्सा लेगा, उसने वह हिस्सा नहीं लेगा.इस वजह से यह देखना दिलचस्प होगा कि नई दिल्ली में होने वाली एससीओ की बैठक में पाकिस्तान शामिल होता है कि नहीं.

नई दिल्ली : भारत ने पुष्टि की है कि वह पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को शहंगाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए आमंत्रित करेगा. हालांकि शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है.वैसे इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत सरकार उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित करेगी.

बता दें कि उससे पहले सोमवार को एससीओ महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने इस आशय की जानकारी दी थी कि इस बार एससीओ बैठक का प्रमुख मुद्दा व्यापार और वाणिज्य के लिए रोड मैप तैयार करना होगा.
व्लादिमीर नोरोव कहा था एससीओ के राष्ट्रप्रमुखों की मेजबानी करने के लिए भारत के फैसले का स्वागत किया है.

मीडिया से बात करते रवीश कुमार

उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत के इस फैसले से एससीओ के सभी सदस्य खुश हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रप्रमुखों से मिलने के पहले, सदस्य देशों के वाणिज्य और व्यापार मंत्री नई दिल्ली में मिलेंगे और व्यापार और वाणिज्य रोड मैप तैयार करेंगे.

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भारत और पाकिस्तान एससीओ के सदस्य बने थे. भारत को एससीओ का सदस्य बनाने में रूस ने मदद की था, जबकि पाकिस्तान का समर्थन चीन ने किया था.

पढ़ें- शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रप्रमुखों की मेजबानी करेगा भारत

इस दौरान एससीओ महासचिव ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की थी . इस मुलाकात में विदेश मंत्री ने पयर्टन को बढ़ावा देने में एससीओ के प्रयासों की सराहना की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून 2019 में एससीओ शिखर सम्मेलन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन गया है हालांकि अभी तक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने यह निर्णय लिया कि भारत जिस भी कार्यक्रम में हिस्सा लेगा, उसने वह हिस्सा नहीं लेगा.इस वजह से यह देखना दिलचस्प होगा कि नई दिल्ली में होने वाली एससीओ की बैठक में पाकिस्तान शामिल होता है कि नहीं.

Intro:New Delhi: India has confirmed that it will invite Pakistan Prime Minister Imran Khan for the SCO heads of governments' meet. Though the schedule of the summit hasn't been decided yet but it will be for the first time that India will be extending an invitation to Imran Khan since his commencement of office in 2018.


Body:Responding to a media query, the Ministry of External Affairs spokesperson Raveesh Kumar said, "as per the established practice all eight member nations of the Shanghai Cooperation Organisation will be invited for the summit."

In 2019 SCO summit in Bishkek, apart from a brief interaction both leaders didn't hold any formal summit. India has snubbed Pakistan PM at various platforms as the tensions between both nations has soared.

Despite calls from Pakistan PM to hold a constructive dialogue to resolve bilateral issues including Kashmir, India has time and again repeated that until Pakistan takes concrete and verifiable action against terror emanating from its soil it won't hold any dialogues.


Conclusion:Modi administration has maintained its position at the 74th United Nations General Assembly session in 2019 as well where both leaders arrived at the same time but didn't meet.

Relation between both nations have been all time low since the Pathankot airbase terror attack. Situation turned more intense after the Pulwama terror attack in February last year in which nearly 42 CRPF personnel were killed. Post which, India retaliated by launching an air strike at Jaish-e-Mohammad terror camp in Balakot.

It was for the first since 1971 war when air forces of both countries were engaged in an aerial combat. During this, India's Air Force official Captain Abhinandan who brought down Pakistan's F16 with his MIG 21 Bison was nabbed and later released by Pakistan under immense international pressure created by India.
Last Updated : Jan 16, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.