नई दिल्ली : विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. इस बीच भारत सरकार ने तीन और देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. इसमें फ्रांस जर्मनी और स्पेन शामिल है.
फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आने वाले उन नागरिकों के नियमित एवं ई-वीजा पर रोक लगा दी गई है, जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.
इमिग्रेशन ब्यूरो की तरफ से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारत में अबतक प्रवेश नहीं करने वाले फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के ऐसे नागरिक, जिनका नियमित और ई वीजा अबतक जारी हो चुका है, उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
ईरान : कोरोना वायरस से बचने के लिए पी जहरीली शराब, 44 लोगों की मौत
बता दें, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 55 हो गई है, जिसमें 16 इटली के नागरिक भी शामिल हैं. केरल के पथनमथिट्टा, महाराष्ट्र के पुणे, पंजाब के होशियारपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु से कोरोना वायरस के नए मामले आए. पुणे में दो लोगों को संक्रमित पाया गया है और पंजाब और बेंगलुरु में एक-एक संक्रिमित मिले हैं.