काठमांडू : भारत ने नेपाल सरकार के सामने 12 जून को बिहार के सीतामढ़ी जिले में हुए एक भारतीय की हत्या का मुद्दा उठाया है. नेपाल सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गत शुक्रवार सुबह फायरिंग के दौरान एक भारतीय की मौत हो गई थी.
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक ने कहा कि इस घटना में कुल तीन लोग घायल हुए हैं. विकेश यादव नामक एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. दो अन्य घायल हो गए, जिनकी पहचान उमेश राम और उदय ठाकुर के रूप में हुई है.
भारत और नेपाल के बीच तनाव की घटना के बाद काठमांडू के बाद हाल ही में एक नए नक्शे को संविधान में शामिल करने के लिए एक संशोधन पारित किया गया था, जिसने कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में दिखाया गया है.
पढ़ें-नेपाली उच्च सदन ने राजनीतिक नक्शे को अद्यतन करने के संशोधन पर विचार के प्रस्ताव को अनुमोदित किया
भारत ने नेपाल द्वारा किए गए दावों को कृत्रिम इजाफा करार दिया, जो ऐतिहासिक तथ्यों या सबूतों पर आधार पर नहीं हैं और न ही इसका लिए जवाबदेह है.