ETV Bharat / bharat

भारत की दो टूक, जम्मू-कश्मीर पर तुर्की की टिप्पणी 'पूर्णत: अस्वीकार्य'

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ पर कश्मीर का मुद्दा उठाया. उनके इस भाषण पर भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि तुर्की को खुद की नीतियों पर गहराई से विचार करना चाहिए.

TS Tirumurthy
भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 11:57 AM IST

न्यूयार्क/नई दिल्ली : भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय चर्चा में जम्मू-कश्मीर पर की गई तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन की टिप्पणियों को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि अंकारा को दूसरे देशों की सम्प्रभुता का सम्मान करना चाहिए और अपनी खुद की नीतियों पर गहराई से विचार करना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'हमनें भारत के केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर तुर्की के राष्ट्रपति की टिप्पणियां सुनी. वे भारत के आंतरिक मामलों में व्यापक हस्तक्षेप करने वाली हैं और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. तुर्की को अन्य देशों की सम्प्रभुता का सम्मान करना चाहिए और अपनी खुद की नीतियों पर गहराई से विचार करना चाहिए.'

UN Thirumurthys tweetटीएस तिरुमूर्ति का ट्वीट

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में आम चर्चा में अपने रिकॉर्डेड संदेश में एर्दोआन ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा था कि कश्मीर का मुद्दा, जो दक्षिण एशिया की स्थिरता और शांति के लिए भी महत्वपूर्ण है, वह अब भी एक ज्वलंत मुद्दा है. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के लिए उठाए गए कदमों ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि तुर्की 'संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मसौदों के तहत और विशेष रूप से कश्मीर के लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप, बातचीत के जरिए इस मामले को हल करने के पक्ष में हैं.'

पाकिस्तान के करीबी सहयोगी तुर्की के राष्ट्रपति ने पिछले साल महासभा कक्ष में उच्च स्तरीय चर्चा में भी कश्मीर का मुद्दा उठाया था.

भारत कश्मीर मामले पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को लगातार खारिज करता रहा है और उसका कहना है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों से जुड़े सभी लंबित मामले द्विपक्षीय रूप से हल किए जाने चाहिए.

पढ़ें - विशेष : जानें कैसे हैं भारत और तुर्की के बीच संबंध

जम्मू-कश्मीर पर दिए बयान पर भारत ने तुर्की को उसके आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने से परहेज करने और लोकतांत्रिक प्रथाओं की बेहतर समझ विकसित करने की सलाह दी थी.

न्यूयार्क/नई दिल्ली : भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय चर्चा में जम्मू-कश्मीर पर की गई तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन की टिप्पणियों को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि अंकारा को दूसरे देशों की सम्प्रभुता का सम्मान करना चाहिए और अपनी खुद की नीतियों पर गहराई से विचार करना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'हमनें भारत के केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर तुर्की के राष्ट्रपति की टिप्पणियां सुनी. वे भारत के आंतरिक मामलों में व्यापक हस्तक्षेप करने वाली हैं और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. तुर्की को अन्य देशों की सम्प्रभुता का सम्मान करना चाहिए और अपनी खुद की नीतियों पर गहराई से विचार करना चाहिए.'

UN Thirumurthys tweetटीएस तिरुमूर्ति का ट्वीट

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में आम चर्चा में अपने रिकॉर्डेड संदेश में एर्दोआन ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा था कि कश्मीर का मुद्दा, जो दक्षिण एशिया की स्थिरता और शांति के लिए भी महत्वपूर्ण है, वह अब भी एक ज्वलंत मुद्दा है. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के लिए उठाए गए कदमों ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि तुर्की 'संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मसौदों के तहत और विशेष रूप से कश्मीर के लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप, बातचीत के जरिए इस मामले को हल करने के पक्ष में हैं.'

पाकिस्तान के करीबी सहयोगी तुर्की के राष्ट्रपति ने पिछले साल महासभा कक्ष में उच्च स्तरीय चर्चा में भी कश्मीर का मुद्दा उठाया था.

भारत कश्मीर मामले पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को लगातार खारिज करता रहा है और उसका कहना है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों से जुड़े सभी लंबित मामले द्विपक्षीय रूप से हल किए जाने चाहिए.

पढ़ें - विशेष : जानें कैसे हैं भारत और तुर्की के बीच संबंध

जम्मू-कश्मीर पर दिए बयान पर भारत ने तुर्की को उसके आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने से परहेज करने और लोकतांत्रिक प्रथाओं की बेहतर समझ विकसित करने की सलाह दी थी.

Last Updated : Sep 23, 2020, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.