ETV Bharat / bharat

भारत का PAK को झटका, एलओसी व्यापार पर लगाई रोक

भारत सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान से होने वाले सीमा पार व्यापार को निलंबित कर दिया है. जानें क्या है पूरा मामला...

भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पाक के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने सीमा पार व्यापार शुक्रवार से स्थगित कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार से होने वाले व्यापार पर ये फैसला लागू होगा.

अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के जरिए व्यापार मार्ग का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसे देश विरोधी तत्व उपयोग कर रहे हैं. इसके जरिए हवाला, ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति की जा रही है. इस लिए व्यापार बंद करने का फैसला लिया गया है.

mha suspends loc trade etvbharat
गृह मंत्रालय के आदेश की प्रति

गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सख्त नियामक और प्रवर्तन प्रणाली तैयार की जा रही है. इसके लागू होने के बाद व्यापार बंद किए जाने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाएगा.

आदेश में कहा गया 'भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सलामाबाद और चक्कन-दा-बाग से सीमा पार व्यापार निलंबित करने का फैसला लिया है.'

सरकार को यह कदम उन रिपोर्टों को बाद उठाया है जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में स्थित कुछ लोग नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रास्ते होने वाले व्यापार मार्गों का दुरुपयोग कर रहे हैं और इसके जरिये अवैध हथियार, मादक पदार्थों और नकली मुद्रा आदि भेजे जा रहे हैं.
वर्तमान में एलओसी व्यापार, बारामूला जिले के उरी में सलामाबाद में स्थित दो व्यापार सुविधा केंद्रों और पुंछ जिले के चाकन-दा-बाग में संचालित किया जाता है.


यह व्यापार सप्ताह में चार दिन होता है और यह वस्तु विनिमय प्रणाली और शून्य शुल्क पर आधारित है.


एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान, यह सामने आया है कि एलओसी के रास्ते होने वाले व्यापार में कुछ चिंताजनक व्यापारिक कार्यों को अंजाम देने वाले लोग आतंकवाद / अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से बहुत करीब से जुड़े हैं.

इसलिए जम्मू और कश्मीर में सलामाबाद और चक्कां-दा-बाग में एलओसी व्यापार को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इस बीच, विभिन्न एजेंसियों के परामर्श के बाद सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र विकसित कर लागू किया जाएगा. इसके बाद एलओसी व्यापार को खोलने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा.

नई दिल्ली: भारत सरकार ने सीमा पार व्यापार शुक्रवार से स्थगित कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार से होने वाले व्यापार पर ये फैसला लागू होगा.

अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के जरिए व्यापार मार्ग का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसे देश विरोधी तत्व उपयोग कर रहे हैं. इसके जरिए हवाला, ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति की जा रही है. इस लिए व्यापार बंद करने का फैसला लिया गया है.

mha suspends loc trade etvbharat
गृह मंत्रालय के आदेश की प्रति

गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सख्त नियामक और प्रवर्तन प्रणाली तैयार की जा रही है. इसके लागू होने के बाद व्यापार बंद किए जाने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाएगा.

आदेश में कहा गया 'भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सलामाबाद और चक्कन-दा-बाग से सीमा पार व्यापार निलंबित करने का फैसला लिया है.'

सरकार को यह कदम उन रिपोर्टों को बाद उठाया है जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में स्थित कुछ लोग नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रास्ते होने वाले व्यापार मार्गों का दुरुपयोग कर रहे हैं और इसके जरिये अवैध हथियार, मादक पदार्थों और नकली मुद्रा आदि भेजे जा रहे हैं.
वर्तमान में एलओसी व्यापार, बारामूला जिले के उरी में सलामाबाद में स्थित दो व्यापार सुविधा केंद्रों और पुंछ जिले के चाकन-दा-बाग में संचालित किया जाता है.


यह व्यापार सप्ताह में चार दिन होता है और यह वस्तु विनिमय प्रणाली और शून्य शुल्क पर आधारित है.


एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान, यह सामने आया है कि एलओसी के रास्ते होने वाले व्यापार में कुछ चिंताजनक व्यापारिक कार्यों को अंजाम देने वाले लोग आतंकवाद / अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से बहुत करीब से जुड़े हैं.

इसलिए जम्मू और कश्मीर में सलामाबाद और चक्कां-दा-बाग में एलओसी व्यापार को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इस बीच, विभिन्न एजेंसियों के परामर्श के बाद सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र विकसित कर लागू किया जाएगा. इसके बाद एलओसी व्यापार को खोलने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL28
LOC-PAK-TRADE-SHUT
India suspends cross-LoC trade with Pakistan
         New Delhi, Apr 18 (PTI) India has suspended the trade across the Line of Control (LoC) with Pakistan from Friday after probe agencies found the route was being "misused" by elements from the neighbouring country to smuggle illegal weapons, drugs and fake currency, a government order said Thursday.
         It said a stricter regulatory and enforcement mechanism is being worked and the issue of the reopening the trade routes will be revisited once they are implemented.
         The Union Home Ministry order stated that it has been "decided by the Government of India to suspend the LoC trade at Salamabad and Chakkan-da-Bagh in Jammu and Kashmir".
         It said the action was taken on the basis of reports that the trade routes were being "misused by the Pakistan-based elements for funnelling illegal weapons, narcotics and fake currency, among others."
         The LoC trade, at present, is conducted through two trade facilitation centres located at Salamabad in Uri of Baramulla district, and Chakkan-da-Bagh in Poonch district.
         This trade takes place four days a week and is based on barter system and zero-duty.
         The measure has been taken in the backdrop of the Pulwama terror attack following which India stepped up its military and strategic offensive against Pakistan and also withdrew the most favoured nation (MFN) from its neighbour.
         "Meanwhile, a stricter regulatory and enforcement mechanism is being worked out and will be put in place in consultation with various agencies. The issue of reopening of LoC trade will be revisited thereafter," the government said in the statement. PTI NES ACB SKL NES
TIR
TIR
04181855
NNNN
Last Updated : Apr 19, 2019, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.