नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदबंरम ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने शनिवार को दावा किया कि भारत एकमात्र देश है जिसे लॉकडाउन का कोई फायदा नहीं मिला है. चिदंबरम ने सितंबर के अंत तक भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 65 लाख होने का अनुमान जताया.
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 31,07,227 हो गई है.
चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'मैंने 30 सितंबर तक संक्रमितों की संख्या 55 लाख होने का अनुमान जताया था. मैं गलत था. भारत 20 सितंबर तक ही उस आंकड़े पर पहुंच जाएगा और सितंबर के अंत संक्रमितों की संख्या 65 लाख तक पहुंच सकती है.'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों में कोरोना वायरस को हराने का वादा किया था और उन्हें बताना चाहिए कि क्यों भारत असफल हुआ जबकि अन्य देश सफल होते दिख रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- न्यूनतम शासन, अधिकतम निजीकरण केंद्र सरकार की सोच है : राहुल
एक अन्य ट्वीट में चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की हालत पर वित्त मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रालय के पास वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में अभूतपूर्व नकरात्मक वृद्धि का उत्तर नहीं है.
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्रालय भारत के लोगों को भ्रमित करने और फिर से विकास की रफ्तार पकड़ने के दावे के पुराने खेल के साथ सामने आया है.