नई दिल्ली: भारत ने 87 भारतीय श्रद्धालुओं को वीजा देने से मना करने को लेकर पाकिस्तान के समक्ष सख्त विरोध दर्ज कराया है. दरअसल, ये लोग सिखों के पांचवें गुरू अर्जन देव के शहीदी दिवस पर पड़ोसी देश की यात्रा करना चाहते थे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि जिन श्रद्धालुओं को वीजा देने से मना कर दिया गया, वे आधिकारिक जत्था का हिस्सा थे. उन्होंने बताया कि भारतीय श्रद्धालुओं के एक निजी समूह को पाबंदियों वाला वीजा दिया गया.
विदेश मंत्रालय ने शहीदी जोर मेला के मौके पर 87 श्रद्धालुओं के आधिकारिक जत्था को वीजा देने से इनकार करने को लेकर पाकिस्तान सरकार के समक्ष सख्त विरोध दर्ज कराया है. बता दें, इस अवसर पर श्रद्धालु गुरूद्वारा डेरा साहिब जाते हैं.
पढ़ें: भारत सहित SCO सदस्यों ने आतंकवाद की एक सुर में निंदा की
एक सूत्र ने बताया कि मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा धार्मिक भावनाओं और भारतीय श्रद्धालुओं के समर्पण के प्रति दिखाए गए अनादर पर अपनी चिंता जाहिर करता है.
वहीं, पाकिस्तान ने भारतीय श्रद्धालुओं के एक निजी समूह को मनमाने तौर पर पाबंदियों वाला वीजा (सिर्फ रेल मार्ग से यात्रा के लिए) जारी किया. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से बगैर किसी पाबंदी के फौरन वीजा जारी करने की अपील की है.
(इनपुट- पीटीआई)