ETV Bharat / bharat

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के नये संस्करण में भारत के 80 कारनामे शामिल

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के नये संस्करण में भारत के कुल 80 कारनामें शामिल हैं. बता दें कि इसमें एक किशोरी के सबसे लंबे बाल, सबसे बौनी जीवित महिला और कागज के कप का सबसे बड़ा कलेक्शन आदि शामिल हैं. पढ़ें पूरा विवरण.....

गिनीज बुक में भारत के 80 कारनामे
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली : गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के नये संस्करण में भारत के कुल 80 कारनामें शामिल हैं, जिनमें एक किशोरी के सबसे लंबे बाल, सबसे बौनी जीवित महिला और कागज के कप का सबसे बड़ा कलेक्शन आदि शामिल हैं. इस पुस्तक के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस ने गुरुवार को इस आशय की घोषणा की.

गिनीज विश्व रिकार्ड 2020 पुस्तक में हजारों नये रिकार्ड शामिल किये गये हैं, जिनसे सभी आयु वर्ग के पाठकों का ज्ञानवर्द्धन एवं मनोरंजन होगा.

इस रिकार्ड बुक में भारत की 16 साल की निलांशी पटेल का नाम शामिल है, जिसके बालों की लंबाई पांच फुट सात इंच है. दूसरी ओर नागपुर की ज्योति अमागे की लंबाई 24.7 इंच है और उनके नाम सबसे छोटी (बौनी) महिला होने का रिकार्ड दर्ज है.

पढ़ें : सोने का सबसे बड़ा बाथ टब, गिनीज बुक में हुआ दर्ज

पुणे शहर के श्रीधर चिल्लल के बायें हाथ में सबसे लंबा नाखून है, जिसकी लंबाई 909.6 (358.1 इंच) सेंटीमीटर है.

तमिलनाडु के.वी. शंकरनारायणन ने इस पुस्तक में अपना नाम कागज के कप के सबसे बड़े संग्रह के लिए दर्ज कराया है और उनके पास कुल 736 प्रकार के कप हैं.

पुस्तक में कुछ उपलब्धियां ऐसी भी हैं, जो निश्चित रूप से गर्व करने लायक नहीं है.

इनमें विश्व के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में कानपुर शहर का नाम दर्ज है, जहां साल 2016 के लिए औसत पीएम 2.5 का स्तर 173 माइक्रोग्राम प्रति एम 3 था, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से 17 गुना से भी अधिक है.

यह पुस्तक गुरुवार को ही बाजार में आई है.

नई दिल्ली : गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के नये संस्करण में भारत के कुल 80 कारनामें शामिल हैं, जिनमें एक किशोरी के सबसे लंबे बाल, सबसे बौनी जीवित महिला और कागज के कप का सबसे बड़ा कलेक्शन आदि शामिल हैं. इस पुस्तक के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस ने गुरुवार को इस आशय की घोषणा की.

गिनीज विश्व रिकार्ड 2020 पुस्तक में हजारों नये रिकार्ड शामिल किये गये हैं, जिनसे सभी आयु वर्ग के पाठकों का ज्ञानवर्द्धन एवं मनोरंजन होगा.

इस रिकार्ड बुक में भारत की 16 साल की निलांशी पटेल का नाम शामिल है, जिसके बालों की लंबाई पांच फुट सात इंच है. दूसरी ओर नागपुर की ज्योति अमागे की लंबाई 24.7 इंच है और उनके नाम सबसे छोटी (बौनी) महिला होने का रिकार्ड दर्ज है.

पढ़ें : सोने का सबसे बड़ा बाथ टब, गिनीज बुक में हुआ दर्ज

पुणे शहर के श्रीधर चिल्लल के बायें हाथ में सबसे लंबा नाखून है, जिसकी लंबाई 909.6 (358.1 इंच) सेंटीमीटर है.

तमिलनाडु के.वी. शंकरनारायणन ने इस पुस्तक में अपना नाम कागज के कप के सबसे बड़े संग्रह के लिए दर्ज कराया है और उनके पास कुल 736 प्रकार के कप हैं.

पुस्तक में कुछ उपलब्धियां ऐसी भी हैं, जो निश्चित रूप से गर्व करने लायक नहीं है.

इनमें विश्व के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में कानपुर शहर का नाम दर्ज है, जहां साल 2016 के लिए औसत पीएम 2.5 का स्तर 173 माइक्रोग्राम प्रति एम 3 था, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से 17 गुना से भी अधिक है.

यह पुस्तक गुरुवार को ही बाजार में आई है.

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT
.NEWDELHI LST10
BOOK-GUINNESS WORLD RECORD
Latest Guinness World Records include 80 Indian feats
         New Delhi, Oct 31 (PTI) The longest hair on a teenager, the shortest woman alive, and the largest collection of paper cups are among the 80 record breaking achievements by Indians that have made it to the latest edition of the Guinness World Records, publisher Penguin Random House announced Thursday.
         The book, "Guinness World Records 2020", lists thousands of new record titles and holders that will "educate and entertain curious readers of all ages" across topics such as the classics amazing animals, jaw-dropping geography and spectacular sporting achievements to the cutting-edge including streaming, viral sports, robots, and artificial intelligence.
         While 16-year-old Nilanshi Patel recorded the longest hair on a teenager for her 5 ft 7 inches long hair, Jyoti Amage of Nagpur made the cut for her 24.7 inch height, making her the shortest woman living (mobile).         
         The record of "longest fingernails on a single hand" was achieved by Shridhar Chillal from Pune City who boasts of an aggregate length of 909.6 cm (358.1 in) on his left hand.
         Jotshna Mishra and Durga Charan found themselves a place in the records for "The longest journey by scheduled public transport in a single country" by travelling for 29,119 km across India, from February 18 to March 30, 2018.
         V Sankaranarayanan from Tamil Nadu recorded the largest collection of paper cups with 736 units, while Naveen Kumar recorded the fastest time to skate under 10 bars at 2.06 seconds, the book noted.
         The book also features some achievements, definitely not worth being proud of.
         Like, the record for the most polluted city in the world was achieved by Kanpur in Uttar Pradesh with an average PM2.5 level of 173 micrograms per m3 for 2016, over 17 times higher than the WHO recommended standards.
          The book hit stands on Thursday. PTI MAH
TRS
TRS
10311749
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.