ETV Bharat / bharat

कश्मीर मुद्दे पर भारत को अमेरिका से मिला पूर्ण समर्थन : शृंगला - प प्रशासन

कश्मीर मुद्दे अमेरिका से मिले पूर्ण समर्थन पर अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने खुशी जाहिर की है। वाशिंगटन में शुक्रवार को अपने आवास पर दीपावली मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में शृंगला ने कहा कि नयी दिल्ली को खुशी है कि ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे पर बहुत समझदारी दिखायी.

sringla
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:40 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि कश्मीर पर भारत को अमेरिका से पूर्ण समर्थन मिला है और नयी दिल्ली को खुशी है कि ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे पर बहुत समझदारी दिखायी है.

शृंगला ने शुक्रवार को अपने आवास पर दीपावली मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की. इस आयोजन में नामी गिरामी भारतवंशी, ट्रंप प्रशासन के कई वरिष्ठ सदस्य और राजनयिक शामिल हुए.

भारतीय राजदूत ने कहा, 'हमें खुशी है कि अमेरिकी प्रशासन में मौजूद हमारे दोस्तों ने हमारा समर्थन किया.'

पढ़ें : कश्मीर के कुछ हिस्सों में अभी भी प्रतिबंध लागू

भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने पर शृंगला ने कहा, 'यह नया प्रतिमान है, जिसका पहले कभी प्रयास नहीं हुआ. इतना निर्णायक और साहसी कदम उठाने का पहले कभी प्रयास नहीं किया गया. हमें यह देखते हुए बहुत खुशी है और मैं कह सकता हूं, हमें हमारे दोस्तों खासकर अमेरिका से पूरा समर्थन मिला है.'

हर्षवर्धन कहा कि यह मामला भारत में संवैधानिक संशोधनों से संबंधित है. यह आंतरिक मामला है और बेहतरी के लिए किया गया है. यह क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि ही नहीं बल्कि सुरक्षा में भी योगदान देगा.

भारतीय राजदूत ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने इस मुद्दे पर बहुत समझदारी दिखायी.

शृंगला ने कहा, 'कांग्रेस (संसद) में दोनों दलों का समर्थन मिला. हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे संबंध द्विदलीय समर्थन पर आधारित हैं.'

उन्होंने बीते सितम्बर में ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से स्टेनी होयेर की मौजूदगी का हवाला भी दिया.

शृंगला ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए कांग्रेस की लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम में सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी की मौजूदगी का भी जिक्र किया.

वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि कश्मीर पर भारत को अमेरिका से पूर्ण समर्थन मिला है और नयी दिल्ली को खुशी है कि ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे पर बहुत समझदारी दिखायी है.

शृंगला ने शुक्रवार को अपने आवास पर दीपावली मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की. इस आयोजन में नामी गिरामी भारतवंशी, ट्रंप प्रशासन के कई वरिष्ठ सदस्य और राजनयिक शामिल हुए.

भारतीय राजदूत ने कहा, 'हमें खुशी है कि अमेरिकी प्रशासन में मौजूद हमारे दोस्तों ने हमारा समर्थन किया.'

पढ़ें : कश्मीर के कुछ हिस्सों में अभी भी प्रतिबंध लागू

भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने पर शृंगला ने कहा, 'यह नया प्रतिमान है, जिसका पहले कभी प्रयास नहीं हुआ. इतना निर्णायक और साहसी कदम उठाने का पहले कभी प्रयास नहीं किया गया. हमें यह देखते हुए बहुत खुशी है और मैं कह सकता हूं, हमें हमारे दोस्तों खासकर अमेरिका से पूरा समर्थन मिला है.'

हर्षवर्धन कहा कि यह मामला भारत में संवैधानिक संशोधनों से संबंधित है. यह आंतरिक मामला है और बेहतरी के लिए किया गया है. यह क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि ही नहीं बल्कि सुरक्षा में भी योगदान देगा.

भारतीय राजदूत ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने इस मुद्दे पर बहुत समझदारी दिखायी.

शृंगला ने कहा, 'कांग्रेस (संसद) में दोनों दलों का समर्थन मिला. हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे संबंध द्विदलीय समर्थन पर आधारित हैं.'

उन्होंने बीते सितम्बर में ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से स्टेनी होयेर की मौजूदगी का हवाला भी दिया.

शृंगला ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए कांग्रेस की लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम में सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी की मौजूदगी का भी जिक्र किया.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN14
US-SHRINGLA
India has received "fullest" support from US on Kashmir issue: Shringla
By Lalit K Jha
         Washington, Nov 2 (PTI) Noting that India has received the "fullest" support from America on Kashmir, Indian Ambassador to the US Harsh Vardhan Shringla said that New Delhi is happy that the Trump administration has taken a "very very understanding view" on the issue.
         Shringla made the remarks during a programme to celebrate Diwali at his residence on Friday.
         The event was attended by eminent Indian Americans, several senior members of the Trump administration and members of the diplomatic corps.
         We are very happy that we have that understanding and support from our friends in the US Administration, Shringla said.
         This is the new paradigm, which has never been attempted before. This bold and courageous step has never been attempted before. We are very happy to see and I must say that we have received the fullest support apart from our friends and particularly from the United States, Shringla said on India's move to revoke the special status given to Jammu and Kashmir on August 5.
         It pertains to the Constitutional amendments in India. It is an internal matter and something that is intended to bring about change for the better, he said, adding that it will contribute not only to the economic prosperity but also security for the region.
         The US Administration has taken a very very understanding view of the issue, he said.
         The US had last month said that the onus for Indo-Pak peace talks lies on Islamabad by taking sustained and irreversible actions against terrorist groups.
         Reacting sharply to India's move to abrogate Article 370 in Jammu and Kashmir to bring it in line with the rest of the country, Pakistan downgraded diplomatic ties with New Delhi and expelled the Indian envoy.
         We also have always enjoyed bipartisan support in Congress. We are very proud of the fact that our relationship is based on bipartisan support, Shringla said as he referred to the presence of House Majority leader Steny Hoyer, who represented the Democratic Party in the Howdy Modi event in Houston in September.
         More than 50,000 Indian-Americans attended the mega event jointly addressed by Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump.
         Shringla also referred to the presence of House Speaker Nancy Pelosi at an event at the US Library of Congress to celebrate the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi.
         We would like to preserve that bipartisan spirit. We would like to see all members of Congress understand and appreciate the compulsions under which we are operating; appreciate the efforts of the government and people of India to bring about a change for the positive in Jammu and Kashmir to understand that the changes that have been brought about enjoy the support of the vast majority of people of India," he said.
         The envoy hoped that US lawmakers would also understand and reconcile to the fact that these changes are irreversible, these changes are for the better and these changes would be very important as we go along, even for relations between our two countries, Shringla said.
         Jammu and Kashmir transitioned into a union territory from a state on Oct 31 in accordance with the government's announcement withdrawing the state's special status under Article 370 and bifurcating it into union territories.
         Referring to the new political map of India with these two Union territories, Shringla said, I'm happy to tell you that today, if you look at the map of India for the first time, you see a united and unified map.
         Addressing the Indian-Americans on the occasion, he said, that they, as important representatives of the community, would no doubt carry this message wherever they go. PTI LKJ
RS
11021450
NNNN
Last Updated : Nov 2, 2019, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.