नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस वायरस के कारण देशभर में कोरोना के 37 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटे में 78,357 नए मामले आए हैं और 1,045 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. 8,01,282 एक्टिव केस हैं. 66,333 लोगों की मौत हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कुल मामले 37,69,523 हो गए हैं, 29,019,08 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 76.98 प्रतिशत हो गई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के लिए कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 1 सितंबर को 10,12,367 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. बता दें कि, आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.