नई दिल्ली : ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो चार दिवसीय यात्रा पर भारत आने वाले हैं. इस दौरान वह गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. बोल्सोनारो की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. ब्राजील के राजदूत आंद्रे अराना कोरेया डो लागो ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी.
आंद्रे अराना ने कहा, 'हम भारत सरकार के साथ 15 से ज्यादा समझौते करने वाले हैं. हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के लिए एक कार्य योजना भी शुरू करने जा रहे हैं. हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को और अधिक गतिशील बनाना चाहते हैं.'
उन्होंने कहा कि इस कार्ययोजना की शुरुआत पीएम मोदी और बोल्सोनारो द्वारा की जाएगी. इस यात्रा का ध्यान ऊर्जा, कृषि और रक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगा.
ब्राजीली राजदूत ने कहा, 'हमारे यहां 80 से ज्यादा ब्राजीली व्यापारी भी आ रहे हैं और हम कई महत्वपूर्ण बैठकें भी करेंगे.'
उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए ऊर्जा, कृषि और रक्षा उद्योगों जैसे क्षेत्रों पर खासतौर से ध्यान केंद्रित रहेगा.
पढ़ें : ब्रिक्स में भारत के लिए क्या खास था, एक विश्लेषण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली मुख्य परेड में बतौर मुख्य अतिथि बोल्सोनारो की भागीदारी पर आंद्रे ने कहा, 'वह (बोल्सोनारो) वर्ष के सबसे अहम दिन के समारोह में भाग लेने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यह भारत द्वारा दिया गया सबसे प्रतिष्ठित निमंत्रण हैं.'
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बोल्सोनारो 24 जनवरी से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. उनके साथ ब्राजील का प्रतिनिधिमंडल होगा, जिसमें सात मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, ब्राजील की संसद में ब्राजील-भारत मैत्री समूह के अध्यक्ष और व्यवसायी होंगे.
बोल्सोनारो अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे, जो उनके सम्मान में एक भोज की मेजबानी करेंगे. बोल्सोनारो इसके अलावा पीएम मोदी के साथ बातचीत करेंगे. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी ब्राजीली राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.