नई दिल्ली: 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हुई मुलाकात को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बयान दिया है. पार्टी का कहना है कि जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुर में सुर मिलाते हुए इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करने का ऐलान किया है, उसे देख कर ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अब अलग-थलग पड़ गया है.
गौरतलब है कि कल अमेरिकी मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करने का ऐलान किया था.
इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अमेरिका में पीएम मोदी को जो सम्मान मिला है वो केवल पीएम मोदी का नहीं है बल्कि देश की 130 करोड़ भारतीयों को मिला सम्मान है.
उन्होंने कहा कि हयूस्टन से पूरी दुनिया को यह संदेश गया है कि भारत-अमेरिका सबसे भरोसेमंद साथी हैं और दोनों देश इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे. भाजपा नेता ने कहा पीएम मोदी ने अमेरिका से पूरी दुनिया को पाकिस्तान की हैसियत बता दी है.
पढ़ें- ट्रंप अगले महीने भारत आ सकते हैं, Howdy Modi के दौरान दिए संकेत
वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि प्रधानमंत्री ग्लोबल नेता हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलती की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण भारत का एनपीए 10 लाख करोड़ हो गया है.