नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचने के लिए जाने जाते हैं. वह लोगों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए ट्विटर का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं. मोदी के ज्यादातर संबोधन उनके निजी ट्विटर हैंडल पर लाइव देखे जा सकते हैं.
जनवरी, 2009 में ट्विटर से जुड़ने वाले नरेंद्र मोदी का हैंडल @narendramodi है. ट्विटर पर पीएम मोदी 2,354 लोगों को फॉलो करते हैं. सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के पांच करोड़ फॉलोअर्स थे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के ट्विटर हैंडल के 3.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं. अप्रैल, 2015 में ट्विटर पर शामिल होने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 1.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
ट्विटर पर राहुल गांधी 267 अकाउंट्स को फॉलो करते हैं.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर 8.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह 46 लोगों को फॉलो करते हैं.