ETV Bharat / bharat

छ्त्तीसगढ़ में आयकर छापे में 150 करोड़ की संपत्ति और नकदी जब्त

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में करीब 150 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. वहीं आयकर विभाग के अनुसार यह रकम अभी और बढ़ सकती है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 10:47 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बेनामी लेनदेन पर चल रही छापेमार की कार्रवाई के दौरान करीब 150 करोड़ की नकद राशि और संपत्ति जब्त की गई है. वहीं जांच में हवाला के माध्यम से लेनदेन की बात भी सामने आई है. प्रदेश में हुई आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई पर आयकर विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा कि और बेनामी संपत्ति मिलने की उम्मीद है.

दरअसल आयकर विभाग ने 27 फरवरी को कुछ व्यक्तियों, हवाला डीलरों और व्यापारियों के एक समूह के ठिकानों पर खोज की. खोज की कार्रवाई विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर की गई थी. विमुद्रीकरण के दौरान जमा भारी नकदी, अघोषित निवेश संपत्तियों में खोज के दौरान मिले सबूतों के आधार पर कुछ और ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है.

150 करोड़ नकदी और संपत्ति

खोज के दौरान जब्त किए गए दस्तावेज़ों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा से पता चलता है कि लोक सेवकों और अन्य लोगों को हर महीने रिश्वत दी जा रही थी. इसके अलावा, बिक्री का हिसाब, और करोड़ों के लेन-देन वाले कर्मचारियों के नाम से खोले गए बैंक खाते पाए गए हैं. तलाशी के दौरान मिले सबूतों और सुरागों के बाद 150 करोड़ नकद जब्त किया गया है. अधिकारियों की मानें तो ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बेनामी लेनदेन पर चल रही छापेमार की कार्रवाई के दौरान करीब 150 करोड़ की नकद राशि और संपत्ति जब्त की गई है. वहीं जांच में हवाला के माध्यम से लेनदेन की बात भी सामने आई है. प्रदेश में हुई आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई पर आयकर विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा कि और बेनामी संपत्ति मिलने की उम्मीद है.

दरअसल आयकर विभाग ने 27 फरवरी को कुछ व्यक्तियों, हवाला डीलरों और व्यापारियों के एक समूह के ठिकानों पर खोज की. खोज की कार्रवाई विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर की गई थी. विमुद्रीकरण के दौरान जमा भारी नकदी, अघोषित निवेश संपत्तियों में खोज के दौरान मिले सबूतों के आधार पर कुछ और ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है.

150 करोड़ नकदी और संपत्ति

खोज के दौरान जब्त किए गए दस्तावेज़ों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा से पता चलता है कि लोक सेवकों और अन्य लोगों को हर महीने रिश्वत दी जा रही थी. इसके अलावा, बिक्री का हिसाब, और करोड़ों के लेन-देन वाले कर्मचारियों के नाम से खोले गए बैंक खाते पाए गए हैं. तलाशी के दौरान मिले सबूतों और सुरागों के बाद 150 करोड़ नकद जब्त किया गया है. अधिकारियों की मानें तो ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.