संयुक्त राष्ट्र: शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के 74वें सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दोनों ने संबोधित किया.
हर देश के नेता को 15 से 20 मिनट का समय आवंटन किया था. ताकि वो विश्व समुदाय को संबोधित कर सकें.
अपने संबोधन के दौरान जहां पीएम मोदी ने लगभग 17 मिनट तक बात की, जबकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपनी बात पूरी करने के आधे घंटे से अधिक समय लिया.
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विश्व संगठन से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से मुक्त होने की अपील की.
पढ़ें- UNGA बैठक में PAK के प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन
उन्होंने कहा कि भारत प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र बनने की दिशा में एक बहुत बड़ा अभियान शुरू कर रहा है. तो वहीं इमरान खान लगातार पिघल रहे ग्लेशियर का मुद्दा उठाया.