लाहौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित करतारपुर कॉरिडोर को पाकिस्तान नौ नवम्बर से खोलेगा. यह गलियारा करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर के साथ जोड़ेगा.
करतारपुर कॉरिडोर का उद्देश्य भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा-मुक्त आवागमन की सुविधा प्रदान करना है, लेकिन करतारपुर साहिब जाने के लिए श्रद्धालुओं को अनुमति लेनी होगी.
आपको बता दें कि करतारपुर साहिब की स्थापना सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव ने 1522 में की थी और यह सिख समुदाय के लिए काफी महत्व रखता है.
करतारपुर कॉरिडोर का आधा हिस्सा पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर से भारत के बॉर्डर तक बनाया जा रहा है. इसके दूसरे हिस्से को भारत द्वारा पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा से बॉर्डर तक बनाया जा रहा है.
इमरान खान ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ' पाकिस्तान दुनियाभर के सिखों के लिए अपने दरवाजे खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि करतारपुर परियोजना पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और 9 नवम्बर, 2019 को इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.'
पाक पीएम ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर 12 नवम्बर को यह कॉरिडोर खुला रहेगा.
पढ़ें - करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाए पाकिस्तान : आरपी सिंह
खान ने कहा, 'भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से सिख समुदाय के लोग यहां आएंगे, यह उनका प्रमुख धार्मिक केंद्र है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. इससे देश में विदेशी मुद्रा भी आएगी और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
इमरान ने आगे कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक पर्यटन लगातार बढ़ रहा है. पहले बौद्ध भिक्षुओं ने धार्मिक अनुष्ठानों के लिए पाकिस्तान में विभिन्न स्थलों का दौरा किया और अब करतारपुर कॉरिडोर भी खोला जा रहा है.
इसके पूर्व पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने 10 अक्टूबर को उद्घाटन की तारीख पर भ्रम पैदा करते हुए कहा था कि अब तक कोई तारीख तय नहीं की गई है.
वहीं गलियारे की परियोजना की अध्यक्षता कर रहे एक पाकिस्तानी वरिष्ठ अधिकारी ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान नौ नवम्बर से भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को पवित्र करतारपुर साहिब की यात्रा करने की अनुमति देगा.
पढ़ें - मनमोहन को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाक का न्योता, नकवी बोले- सरकार करेगी फैसला
इस बीच मोहम्मद फैसल ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन में शामिल होने का न्योता स्वीकार कर लिया है.
बता दें कि पकिस्तान ने एक आम नागरिक तौर पर डॉ मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गत तीन अक्टूबर को कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद मेगा इवेंट में शामिल होंगे.
डॉ. सिंह ने इसके बाद के लिए करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में जाने वाले पहले सर्वदलीय 'जत्थे' में शामिल होने के लिए सहमति व्यक्त की थी.