दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को कर्नाटक के अंतरिम उत्तरी भाग, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है.
वहीं, दक्षिण कोंकण गोवा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात, मराठवाड़ा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश के आसार हैं.
बात करें, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और बिहार के कुछ हिस्सों में तेज गरजन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
पढ़ें-सिस्टम के कमजोर होने से नहीं हो रही बारिश, उमस ने बढ़ाई बैचेनी
भारतीय सीमा से लगे समुद्रीय तटों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की वजह से तेज लहरें उठ सकती हैं. खराब मौसम का असर बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम अरब सागर, महाराष्ट्र के तट पर देखने को मिलेगा.
मछुआरों को कुछ दिनों तक समुद्र के किनारे न जाने के लिए चेतावनी जारी की है.