नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो रहे डॉक्टरों की बढ़ती संख्या के कारण रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि डॉक्टर्स और चिकित्सा प्रशासकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है. संक्रमण के प्रोटोकॉल्स के तहत अस्पतालों की प्रशासनिक संरचना को अपडेट करने की जरूरत है.
जानकारी के मुताबिक कोविड 19 के कारण जून तक भारत में कम से कम 100 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है और 25 नर्सों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी इस संक्रमण की चपेट में हैं. डॉ शर्मा ने कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की सुरक्षा में किसी भी चूक को तुरंत ठीक करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कोविड 19 से मौत चिंता का विषय है. डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए फीडबैक सिस्टम की जरूरत है. सफाई और सेनिटाइजेशन के प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन किये जाने की जरूरत है.
आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि वरिष्ठ चिकित्सक और युवा डॉक्टर कोविड 19 से समान रूप से संक्रमित हैं, जबकि वरिष्ठों की मृत्यु दर ज्यादा है.
डॉ शर्मा ने कहा कि डॉक्टरों को स्थिति को संभालने की आवश्यकता है और उन्हें अपनी सुरक्षा खुद भी सुनिश्चित करनी चाहिए. आईएमए ने अस्पतालों और चिकित्सा देखभाल केंद्रों में डॉक्टरों के पोस्टिंग पर जोर दिया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच नर्सों और एक डॉक्टर ने तनाव और कोविड 19 संक्रमित होने की वजह से आत्महत्या कर ली. शारीरिक और मानसिक थकान की वजह से दो नर्सों और दो डॉक्टरों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. कोविड 19 के डर से कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर रहे हैं.