श्रीनगर : पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं के सम्मान के नाम पर की जा रही तमाशेबाजी को बंद करे. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि ये महिलाएं ही हैं, जिनसे सरकार सबसे ज्यादा डरती है.
बता दें कि इल्तिजा गत वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हिरासत में ली गईं अपनी मां का ट्विटर अकाउंट चला रही हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री को 'अवैध' तरीके से कैद कर रखा है.
उन्होंने कहा, 'महिलाओं के नाम पर की जा रही तमाशेबाजी बंद कीजिए. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री को अवैध तरीके से कैद कर रखा है'.
इल्तिजा ने कहा, 'बहादुर महिला पत्रकारों को बलात्कार और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. सरकार शाहीन बाग में बैठीं दादियों से डरी हुई है. नारी शक्ति की बातें करने वाले असल में महिलाओं से ही सबसे अधिक डरे हुए हैं'.
पढ़ें : पीडीपी के पूर्व नेता सैयद अल्ताफ बुखारी ने श्रीनगर में 'अपनी पार्टी' का एलान किया
इल्तिजा ने यह टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपने के प्रधानमंत्री के एलान के बाद की है.