ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : कृष्णगिरि में अवैध रूप से आए बांग्लादेशी दंपति सहित तीन गिरफ्तार - बांग्लादेशी दंपत्ति गिरफ्तार

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के कोट्टापेट गांव में ग्राम प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर बांग्लादेशी दंपति को उनकी दो बच्चियों और एक दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बांग्लदेशी परिवार भारत में इकबाल नाम के शख्स का कैंसर का इलाज करवा रहा है.

ETV BHARAT
अवैध रूप से आए बांग्लादेशी
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 5:15 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के कोट्टापेट गांव में ग्राम प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर बांग्लादेशी दंपति को उनकी दो बच्चियों और एक दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है

प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में इकबाल मुल्ला उसकी पत्नी तस्लीमा और लकी शामिल हैं.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इकबाल कैंसर पीड़ित है और इलाज कराने के लिए भारत आया है.

पहले इकबाल का इलाज मुंबई में चल रहा था. लेकिन बाद में दोस्त की सलाह मानकर वह चेन्नई चला आया.

पढ़ें- पाक में गुरुद्वारे पर हमले के बाद ध्यान भटकाने के लिए इमरान खान ने शेयर किया फेक वीडियो

इकबाल के साथ पत्नी तस्लीमा, दो बेटियों-टोनीमुल्ला व मनीमुल्ला और इकबाल का दोस्त लकी चेन्नई आकर रहने लगे.

पुलिस को जब जानकारी मिली कि ये बिना किसी वीसा पास्पोर्ट के भारत में रह रहे हैं, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें पूज्हल जेल भेज दिया गया है.

चेन्नई : तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के कोट्टापेट गांव में ग्राम प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर बांग्लादेशी दंपति को उनकी दो बच्चियों और एक दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है

प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में इकबाल मुल्ला उसकी पत्नी तस्लीमा और लकी शामिल हैं.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इकबाल कैंसर पीड़ित है और इलाज कराने के लिए भारत आया है.

पहले इकबाल का इलाज मुंबई में चल रहा था. लेकिन बाद में दोस्त की सलाह मानकर वह चेन्नई चला आया.

पढ़ें- पाक में गुरुद्वारे पर हमले के बाद ध्यान भटकाने के लिए इमरान खान ने शेयर किया फेक वीडियो

इकबाल के साथ पत्नी तस्लीमा, दो बेटियों-टोनीमुल्ला व मनीमुल्ला और इकबाल का दोस्त लकी चेन्नई आकर रहने लगे.

पुलिस को जब जानकारी मिली कि ये बिना किसी वीसा पास्पोर्ट के भारत में रह रहे हैं, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें पूज्हल जेल भेज दिया गया है.

Intro:Body:

Illegal bangladeshi Couple Arrested in Krishnagiri



Kottapeta is a Village Situated in Krishnagiri District, Tamil Nadu. VAO of that village Complained that Bangladeshi Migrants are illegally Migrated to India and Staying here. Police Dept rushed to the spot and arrested three Bangladeshi Migrants Including Couple Iqbal Mulla, Tasleema. Other is Identified as Lucky. Police Came to Know that Iqbal has been Suffering from Cancer and came here for Treatment. Initially Iqbal got Treatment in Mumbai, But Iqbal's Friend Imran who is from kolkota adivised them to move to Chennai. So, Iqbal, His wife, Tasleem, Daughters Tonnimulla and Munimulla, His Fried Lucky Came to Chennai. Police came to Know that they are not Having Passport or Visa. So, Police arrested all of them and Imprisoned them in Puzhal Jail.





 


Conclusion:
Last Updated : Jan 4, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.