अमरावती : देश की प्रगति में प्रौद्योगिकी की भूमिका महत्वपूर्ण है. तेजी से बदलती तकनीकी क्रांति का फायदा उठाते हुए हमारे आईआईटी सदस्य भारत का ब्रेन बन रहे हैं. आईआईटी तिरुपति के छात्र देश के विकास में भागीदारी दे रहे हैं.
आज के छात्रों का एकमात्र उद्देश्य आईआईटी में शिक्षा लेना है. यह संस्थान छात्रों के प्रदर्शन और समग्र विकास के लिए सबसे बड़ा स्थल है. प्रतियोगिता के इस दौर में आईआईटी में सीट पाने के लिए युवा पूरी कोशिश कर रहे हैं.
आईआईटी तिरुपति को राज्य की आध्यात्मिक राजधानी तिरुनगरी में स्थापित किया गया है. यह संस्थान नए छात्रों को प्रवेश के लिए आमंत्रित कर रहा है. आईआईटी तिरुपति के निदेशक प्रोफेसर के.एन. सत्यनारायण आधुनिक सुविधाओं के साथ बुनियादी ढांचा और शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.