चेन्नई : आईआईटी मद्रास एक नई तकनीक के साथ आया है, जो शुरुआती चरण में कोविड-19 के लक्षणों का पता लगाता है.
उद्यमिता केंद्र, IIT मद्रास (चेन्नई) एक नई तकनीक के साथ आया है, जो पहले कोरोना के लक्षणों का पता लगाता है.
यह उपकरण, कलाई घड़ी की तरह हाथ से बंधा होगा, जो त्वचा के तापमान का, जो हृदय, रक्त, ऑक्सीजन स्तर की निरंतर निगरानीन करेगा. यदि कोई परिवर्तन होता है, तो वह तुरंत मोबाइल के माध्यम से सूचना भेजेगा.
पढ़ें-कोरोना : कृषि भवन स्थित पशुपालन विभाग का दफ्तर 48 घंटे के लिए सील
यदि कोई व्यक्ति कंटेन्मेंट जोन में प्रवेश करेगा तो यह ट्रैकर आरोग्य सेतु एप के माध्यम से यह सूचनाएं भेजेगा. यदि कोई चिकित्सा आपात स्थिति है, तो ट्रैकर, अलर्ट भेजने में मदद करेगा, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सूचनाएं भेजेगा.
एक बार चार्ज करने पर ट्रैकर की बैटरी चार सप्ताह से अधिक तक चल सकती है. ट्रैकर्स का पहला बैच कुछ हफ्तों के भीतर जारी किया जाएगा.