ETV Bharat / bharat

ट्रिपल आईटी भागलपुर का दावा- एक सेकेंड में होगी कोरोना की पहचान - test of coronavirus

कोरोना वायरस की जांच को लेकर लंबी प्रक्रिया होती है. इसके चलते रिपोर्ट आने में समय लग रहा है. लेकिन IIIT भागलपुर ने दावा किया है कि महज कुछ ही सेकेंड में कोरोना रिपोर्ट मिल सकती है. जानें विस्तार से...

etv bharat
आईआईआईटी भागलपुर
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:00 PM IST

भागलपुर : बिहार स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) भागलपुर ने दावा किया गया है कि केवल एक सेकेंड में कोरोना वायरस की पहचान की जा सकती है. इस प्रोसेस में कम खर्चा भी होगा और लंबी प्रक्रिया से मुक्ति भी मिलेगी. इसको लेकर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भी संपर्क किया है.

इस कार्य में भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने भी सपोर्ट किया है. दरअसल, भागलपुर के ट्रिपल आईटी ने एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया है, जिसके माध्यम से मरीज की डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट और सीटी स्कैन की रिपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी को सॉफ्टवेयर में डालने पर महज कुछ सेकेंड में किसी भी मरीज का कोरोना पॉजिक्टिव है या नहीं, उसकी जांच की जा सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक्स-रे रिपोर्ट ने दी 1 सेकेंड में जानकारी
सॉफ्टवेयर की जांच के लिए ट्रिपल आईटी के निदेशक ने अपनी टीम के साथ मायागंज मेडिकल अस्पताल में के मरीज की डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट को देखी और परीक्षण किया. सॉफ्टवेयर में 20 सेकेंड में 20 एक्स-रे की जांच पूरी हो गई. यानी महज एक मरीज की रिपोर्ट पता करने में सिर्फ एक सेकेंड का समय लगा. जल्द ही और कई दूसरी एक्सरे प्लेट की भी जांच की जाएगी.

'सफल होगा सॉफ्टवेयर!'
प्रोफेसर चौबे ने कहा कि पहली बार में 20 मरीजों की डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट मिली, तो उसकी जांच की गई है. उम्मीद है कि जल्द ही कई दूसरे एक्स-रे प्लेट की जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां के हालात में सॉफ्टवेयर कितना सही साबित हो पा रहा है. निदेशक ने कहा कि भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जो भी मदद मांगा गई, वो मिली है.

जांच की प्रक्रिया डॉक्टरों की टीम के सामने की गई है. एक्स-रे तकनीक पर आगे काम करने के लिए ट्रिपल आईटी ने अपना आइडिया मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा है. - प्रो. अरविंद चौबे (निदेशक, भागलपुर ट्रिपल आईटी)

भागलपुर : बिहार स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) भागलपुर ने दावा किया गया है कि केवल एक सेकेंड में कोरोना वायरस की पहचान की जा सकती है. इस प्रोसेस में कम खर्चा भी होगा और लंबी प्रक्रिया से मुक्ति भी मिलेगी. इसको लेकर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भी संपर्क किया है.

इस कार्य में भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने भी सपोर्ट किया है. दरअसल, भागलपुर के ट्रिपल आईटी ने एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया है, जिसके माध्यम से मरीज की डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट और सीटी स्कैन की रिपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी को सॉफ्टवेयर में डालने पर महज कुछ सेकेंड में किसी भी मरीज का कोरोना पॉजिक्टिव है या नहीं, उसकी जांच की जा सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक्स-रे रिपोर्ट ने दी 1 सेकेंड में जानकारी
सॉफ्टवेयर की जांच के लिए ट्रिपल आईटी के निदेशक ने अपनी टीम के साथ मायागंज मेडिकल अस्पताल में के मरीज की डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट को देखी और परीक्षण किया. सॉफ्टवेयर में 20 सेकेंड में 20 एक्स-रे की जांच पूरी हो गई. यानी महज एक मरीज की रिपोर्ट पता करने में सिर्फ एक सेकेंड का समय लगा. जल्द ही और कई दूसरी एक्सरे प्लेट की भी जांच की जाएगी.

'सफल होगा सॉफ्टवेयर!'
प्रोफेसर चौबे ने कहा कि पहली बार में 20 मरीजों की डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट मिली, तो उसकी जांच की गई है. उम्मीद है कि जल्द ही कई दूसरे एक्स-रे प्लेट की जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां के हालात में सॉफ्टवेयर कितना सही साबित हो पा रहा है. निदेशक ने कहा कि भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जो भी मदद मांगा गई, वो मिली है.

जांच की प्रक्रिया डॉक्टरों की टीम के सामने की गई है. एक्स-रे तकनीक पर आगे काम करने के लिए ट्रिपल आईटी ने अपना आइडिया मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा है. - प्रो. अरविंद चौबे (निदेशक, भागलपुर ट्रिपल आईटी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.