मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने सी60 कमांडो के गश्ती दल पर आईईडी बम से हमला किया. इस हमले में सुरक्षाबलों के 15 जवान शहीद हो गए. साथ में एक ड्राइवर की भी जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली में कमांडो गश्ती पर निकले थे. तभी कमांडों के वाहन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. खबर के मुताबिक हमला गढ़चिरौली जिले के जंबूल खेड़ा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिए किया.
वाहन चालक की भी इस हमले में मौत हो गई. खबर के मुताबिक घटना स्थल पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर किये गए हमले की निंदा भी की.
मोदी ने कहा कि हमारे सुरक्षाकर्मियों का बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं.
फडणवीस ने बताया कि वह लगातार DGP और गढ़चिरौली SP के संपर्क में बने हुए हैं.
वहीं, घटना के संबंध में राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने 15 जवानों के शहीद होने की बात कही. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक गाड़ी चालक की भी मौत हो गई.
सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, 'ये हमला डरपोक लोगों ने किया है. जब वहां के लोग जनतंत्र के पर्व में शामिल होने गए, उन्होंने निडरता के साथ मतदान किया, तो यह नक्सलियों को सही नहीं लगा.'
मंत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि घटना की एक वजह हो सकती है. नक्सलियों का यह तरीका होता है. नक्सली लोगों में डर पैदा करने की कोशिश करते हैं. इसलिए कभी पुलिस टीम पर, कभी ठेकेदारों पर हमले करते हैं. गाड़ियों को जला देते हैं. लेकिन हमारे वीर जवान ऐसे हमलावरों का मुकाबला करते हैं और उन्हें सबक सिखाते हैं.'
आपको बता दें कि यह दो सालों में सबसे बड़ा नक्सली हमला है.
इससे पहले यहीं पर बुधवार सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.