नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांद बाग इलाके से खुफिया ब्यूरो (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के कर्मचारी का शव मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद बाग नाले में शव मिला है, जिसकी पहचान इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा के तौर पर की गई है. हत्या का कारण हिंसा के दौरान भीड़ द्वारा पिटाई बताई जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि आईबी कर्मचारी चांद बाग इलाके में अपने घर के पास मृत पाए गए, शायद पथराव में उनकी जान गई, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि बीते दो दिनों से दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, बाबरपुर इलाकों में न सिर्फ आगजनी और हिंसा हुई, बल्कि लूटपाट भी की गई. हिंसा की खबरों को देखते हुए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया गया है.
शाहीन बाग प्रदर्शन : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- फिलहाल सुनवाई के लिए माहौल ठीक नहीं
हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया है.