नई दिल्ली : पाकिस्तान लगातार परमाणु हमले की धमकी देता है. इस पर भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु हमले और उसकी क्षमताओं के बारे में बात कर सकता है, लेकिन पाकिस्तान को यह बात पता होनी चाहिए कि हमारे पास भी ऐसी ही क्षमता है.
उन्होंने कहा कि जहां तक पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों का सवाल है, वह अब सीमा पार कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, हमारे पास उनकी जड़ों तक जाने और उन पर हमला करने की इच्छाशक्ति, क्षमता और राजनीतिक समर्थन है.
अरोड़ा ने कहा कि भारत के परमाणु हथियारों के संबंध में नो फर्स्ट यूज की नीति अपनाता है, लेकिन पाकिस्तान के पास ऐसी कोई नीति नहीं है.
ये भी पढ़ें-बालाकोट पर राजनाथ बोले, आतंकवाद पर भारत का स्पष्ट संदेश गया
गौरतलब है कि पिछले साल भारतीय वायुसेना ने जैश ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था. भारत ने यह कार्रवाई पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के मारे जाने के 12 दिन के बाद की थी.