नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना के एक अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने आज पंजाब के होशियारपुर जिले में एक खेत में एक एहतियात के तौर पर इमरजेंसी लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर ने अपने नियंत्रण कक्ष से चेतावनी मिलने के बाद लैंडिंग की.
उल्लेखनीय है कि लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी. फिलहाल वायुसेना हेलीकॉप्टर की जांच करेगी और फिर उसे अपने बेस पर वापस ले जाएगी.
खबरों के अनुसार, हेलीकॉप्टर के पायलट सुरक्षित हैं.
इससे पहले गुरुवार को भी हिंडन एयरबेस से कोरोना वायरस के टेस्ट सैंपल लेने जा रहे चीता विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.
पढ़ें- हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाले चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग
यह हेलीकॉप्टर लेह के परीक्षण नमूने ले जाने के लिए हिंडन से चंडीगढ़ के लिए आगे बढ़ रहा था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई. उसकी आउटर रिंग हाईवे पर सुरक्षित लैंडिग की गई.