लखनऊ : भारतीय वायुसेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 के उद्घाटन समारोह के दौरान केन्या, म्यांमार, बांग्लादेश और चेक गणराज्य के गणमान्य लोगों और प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठकें कीं.
वायुसेना ने ट्वीटर पर लिखा, वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने केन्या, म्यांमार, बांग्लादेश और चेक गणराज्य के गणमान्य लोगों और प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की और डिफेंस एक्सपो 2020 के उद्घाटन समारोह के दौरान द्विपक्षीय बैठकें कीं..
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को उद्घाटन समारोह में भाग लिया और कहा कि केंद्र सरकार भारत को रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है. बता दें राजनाथ लखनऊ से सांसद भी हैं.
पांच दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
पढ़ें-भारत को रूसी एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति अगले वर्षांत शुरू होगी